न्यूयॉर्क में प्रियंका चोपड़ा की दिवाली पार्टी, इंडो-वेस्टर्न में छा गई देसी गर्ल, शेरवानी में दिखे पति निक जोनस
पार्टी में प्रियंका चोपड़ा ने काफी एंजॉय किया. इस पार्टी में वो पुराने दोस्तों से भी मिली.
प्रियंका ने पोस्ट कर लिखा- न्यूयॉर्क में दिवाली सीजन शुरू हो गया है. नए-पुराने दोस्तों से मिलना हमेशा अच्छा होता है. लेकिन दक्षिण एशियाई कम्युनिटी को बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाने के लिए ग्रैंड और शाइनी दिवाली आउटफिट में आते देखना बहुत इमोशनल करने वाला था.
इस पार्टी में प्रियंका ने इंडो-वेस्टर्न आउटफिट कैरी किया था. वो व्हाइट कलर के शाइनी पैंट और ब्लेजर में नजर आईं.
इसके साथ उन्होंने व्हाइ कलर का हॉल्टर टॉप कैरी किया. साथ ही मैचिंग पर्स भी कैरी किया.
उन्होंने इस लुक को हेयर बन से कंप्लीट किया. इसके साथ व्हाइट फूल और मांगटीका भी लगाया.
पूरे लुक में प्रियंका बहुत गॉर्जियस लग रही हैं. वहीं निक जोनस भी व्हाइट शेरवानी में नजर आए.
बता दें कि प्रियंका विदेश में भी सारे इंडियन फेस्टिवल मनाती हैं. हाल ही में उन्होंने करवाचौथ का त्योहार मनाया था.