Priyanka Chopra Wedding Album: शाही अंदाज में Nick Jonas की दुल्हनियां बनी थीं Priyanka Chopra, देखिए शादी से लेकर रिसेप्शन तक की खूबसूरत तस्वीरें
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और अमेरिकी सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) की शादी को करीब तीन साल पूरे हो चुके हैं. दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री अभी भी फैन्स को काफी पसंद आती है. सोशल मीडिया पर भी प्रियंका और निक एक-दूसरे से अक्सर अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं. 3 साल बाद भी जब ये दोनों अपनी शादी की कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो फैन्स उसे खूब प्यार देते हैं. यही वजह है कि वक्त बेवक्त इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. बता दें कि इंडिया के साथ-साथ अमेरिका में भी लोगों को इनकी शादी का काफी क्रेज था. तो आज एक बार फिर हम इस रिपोर्ट में प्रियंका और निक की शादी से जुड़ी कुछ यादें ताजा करने वाले हैं. और आपको इनकी शादी की पूरी एलबम दिखाने वाले हैं. तो चलिए फिर डालते हैं इसपर एक नजर.....
बॉलीवुड की देसी गर्ल और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी जोधपुर के उमेद भवन में बड़े ही शाही अंदाज में की थी. इस शादी में दोनों अपने-अपने परिवारों के साथ जोधपुर पहुंच थे.
प्रियंका की शादी के लिए उमेद भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया था. इसके साथ यहां हैलीपेड और प्राईवेट हैलीकॉप्टर की व्यवस्था भी की गई थी.
प्रियंका-निक की शादी के फंक्शन पांच दिनों तक चले थे. जिसमें मेहंदी-संगीत और हल्दी जैसी सभी रस्में बड़ी धूमधाम से निभाई गई थी. फिर 2 दिसंबर को हिंदू और 3 दिसंबर को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से दोनों ने शादी की थी.
बता दें कि प्रियंका-निक की शादी बॉलीवुड की सबसे महंगी शादियों में से एक रही है. इस खास शादी के वेन्यू के लिए करीब 4 करोड़ खर्च किए गए थे.
प्रियंका ने अपनी शादी में रेड लहंगा पहना था. जोकि डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया था. और क्रिश्चियन रीति रिवाज से हुई शादी में उन्होंने Ralph Lauren का डिजाइन किया हुआ एक बहुत ही खूबसूरत व्हाइट गाउन पहना था. जिसमें वो एकदम परी की तरह लग रही थीं.
प्रियंका की शादी का पहला रिसेप्शन मुंबई के 5 स्टार होटल जेडब्ल्यू मैरियट में हुआ था. इसमें प्रियंका ने गेस्ट अपने पति नक जोनस को गेस्ट से मिलवाते हुए कहा था कि, आप सब 2 सेकेंड के लिए ध्यान दीजिए. मैं बहुत खुश हूं कि आज आप यहां हम दोनों को प्यार और आशीर्वाद देने पहुंचे हैं. ये पार्टी मेरी मां ने होस्ट की है आप इनसे मिलिए, ये मेरे पति निक जोनस हैं.
वहीं प्रियंका और निक ने दूसरा रिसेप्शन 4 दिसंबर को दिल्ली में दिया था. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हुए थे और दोनों को शादी की बधाई दी थी. इस रिसेप्शन में प्रियंका की मां दोस्त और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे.
वहीं इसके बाद तीसरा रिसेप्शन 20 दिसंबर को मुंबई में ही हुआ था. ये वेडिंग रिसेप्शन मुंबई के होटल ताज लैंड्स में ऱखा गया था. जिसमें बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे. बता दें कि उन्होंने इसके लिए सबसे पहला न्यौता दीपिका पादुकोण को दिया था.
रणवीर सिंह और दीपिका की शादी प्रियंका और निक के कुछ न बाद ही हुई थी. ये कपल प्रियंका के रिसेप्शन में कुछ अंदाज में पहुंचा था.
आपको बता दें कि प्रियंका की शादी में अमेरिकी एक्टर ड्वेन जॉनसन, केनेडियन एक्ट्रेस लिली सिंह, इंटरनेशनल एक्ट्रेस- डांसर यास्मीन अल मसरी, अमेरिकन एक्टर जोनाथन टकर, अमेरिकन एक्ट्रेस एलिजाबेथ चैम्बर्स, अमेरिकन सिंगर मार्टिन गैरिक्स, अमेरिकी सिंगर फ्रेंकी जोनस शामिल हुए थे.
शादी की रिसेप्शन में विद्या बालन भी अपने पति के साथ पहुंची थी.
वहीं बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा इस दौरान पिंक साड़ी में नजर आई थीं.