कई लग्जरी गाड़ियां और 166 करोड़ का बंगला, बेहद अमीर हैं प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस, जानें नेटवर्थ
प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में निक जोनस के साथ शादी की थी. आज ये कपल एक बेटी के पेरेंट्स हैं और पूरी ठाठ-बाट से अपनी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.
अमेरिकी सिंगर एक पॉपुलर अमेरिकी सिंगर है. जिनका खुद का एक जोनस ब्रदर्स नाम से अपना पॉप रॉक बैंड भी हैं. इसके जरिए वो हर साल करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं.
निक और प्रियंका अपनी बेटी के साथ लॉस एंजिल्स में रहते हैं. जहां उनका एक आलीशान बंगला है. इसकी कीमत करीब 166 करोड़ रुपए की बताई जाती है.
निक और प्रियंका का ये आलीशान महल 20,000 स्क्वायर फुट से भी ज्यादा एरिया में फैला है. जानकारी के अनुसार इसमें सात बेडरूम, 11 बाथरूम और एक बड़ा सा स्विमिंग पूल भी है.
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा की टोटल नेटवर्थ 100 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है. इसमें से अकेले की निक 50 मिलियन डॉलर है.
निक जोनस एक महीने में कई म्यूजिक कॉन्सर्ट्स करते हैं. इसके जरिए वो करीब 1.5 मिलियन डॉलर की कमाई करते हैं.
बात करें निक जोनस कार कलेक्शन की तो उनके पास पास 1968 की फोर्ड मस्टैंग, 1960 की फोर्ड थंडरबर्ड, 2013 शेवरले केमेरो एसएस कन्वर्टिबल और 2018 डॉज चैलेंजर आर/टी जैसी गई महंगी गाड़ियां है.