Priyanaka Chopra ने बेटी मालती और मां मधु संग उठाया व्हेल वॉचिंग का लुत्फ, क्रूज से शेयर की तस्वीरें
व्हेल वॉचिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा को ब्लैक कलर की टीशर्ट के साथ पर्पल ट्रैक सूट पहने पोज देती दिखीं. इस दौरान वे ब्लैक सनग्लासेस और कैप लगाए दिखाई दीं.
प्रियंका ने अपनी बेटी मालती को गोद में लेकर पोज भी दिए. इस दौरान मालती ब्लैक कलर की फ्लोरल ड्रेस में दिखीं.
एक्ट्रेस ने अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ भी तस्वीरें खिंचवाईं. मधु चोपड़ा को ब्लू कलर की पफी जैकेट में देखा गया.
प्रियंका चोपड़ा ने क्रूज के अंदर से खाने की एक तस्वीर भी शेयर की है. इस फोटो में कई तरह के फ्रूट्स और कूकीज दिखाई दे रहे हैं.
एक तस्वीर में मालती हाथ में टॉय व्हेल से खेलती दिख रही हैं. वहीं प्रियंका और मालती भी उनके साथ खेलती दिख रही हैं.
प्रियंका ने क्रूज से व्हेल की वीडियोज भी शेयर की है. इनमें व्हेल को समुंदर में छलांग लगाते देखा जा सकता है.
एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, 'व्हेल देखना बहुत मजेदार और आसान हो गया. क्वींस लैंड और सीवर्ल्ड क्रूज को शुक्रिया. कैलान और लॉरेन को खास बधाई!'