Pre Oscars Event में लाइट मेकअप, न्यूड हील्स और पति निक के हाथों में हाथ डाले नजर आईं प्रियंका चोपड़ा, बेहद खास है एक्ट्रेस का लुक
ABP Live | 10 Mar 2023 01:53 PM (IST)
1
प्रियंका चोपड़ा ने टू पीस ड्रेस के साथ एक फरर वाली जैकेट की थी. जहां ऊपर उन्होंने क्रॉप टॉप और नीचे एक फिश कट स्कर्ट पेयर की.
2
इस इवेंट के लिए प्रियंका चोपड़ा ने सफेद रंग फरर वाली बेहद खूबसूरत थ्री पीस आउटफिटको चुना था.
3
प्रियंका चोपड़ा ने इस दौरान की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर की हैं.
4
अपने इस लुक को प्रियंका ने काफी सिंपल और ग्लैमरस रखा. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा और न्यूड मेकअप ऑप्ट किया.
5
प्रियंका ने अपने इस लुक के साथ मीनिमल ज्वैलेरी कैरी की. उन्होंने सिर्फ कानों में ईयरिंग्स ही कैरी किए. वहीं इसके साथ न्यूड हील्स को पेयर किया.
6
इस बार के ऑस्कर्स इंडिया के लिए बेहद खास होने वाले हैं, फिल्म के साथ कई सेलेब्स इसमें शिरकत करेंगे.