हिंदी फिल्मों में नहीं चला सिक्का...तो किया साउथ का रुख, फिर ‘बिग बॉस’ ने चमकाई सुपरस्टार एक्ट्रेस की इस बहन की किस्मत, पहचाना ?
अगर अभी भी आप इन्हें नहीं जान पाए, तो बता दें कि ये ‘बॉर्बी हांडा’ के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा हैं. जिन्हें कुछ वक्त पहले ‘बिग बॉस 17’ में कंटेस्टेंट के तौर पर देखा गया था. इस शो में मन्नारा ने अपने स्वैग और स्टाइलिश लुक से हर किसी का दिल जीत लिया था.
मन्नारा चोपड़ा देसी गर्ल यानि प्रियंका चोपड़ा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की कजिन हैं. जिन्होंने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया था.
बहुत कम लोग जानते होंगे कि मन्नारा का असली नाम बार्बी हांडा है. लेकिन जब उन्होंने फिल्मों में कदम रखा तो इसे बदलकर मन्नारा चोपड़ा कर लिया.
फिल्मों में काम करने से पहले मन्नारा मॉडलिंग के अलावा कई ऐड फिल्म कर चुकी हैं. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के अलावा जिनमें सलमान खान के साथ सुजुकी और ड्यूलक्स समेत कई ब्रांड्स का विज्ञापन किया है.
वहीं बात करें फिल्मी करियर की तो मन्नारा ने साल 2014 में तेलुगु फिल्म 'प्रेमा गीमा जनथा नाई' से एक्टिंग शुरू की थी. इसके बाद वो बॉलीवुड फिल्म ‘जिद’ में करणवीर शर्मा के साथ नजर आईं. लेकिन ये फिल्म कुछ खास नहीं चली.
इसके बाद मन्नारा वापस साउथ इंडस्ट्री में चली गई और वहां उन्होंने Jakkanna, Thikka, Rogue, 'थिरागबदरा सामी' और ‘सीता’ जैसी फिल्मों में काम किया.
साउथ में अपनी पहचान बनाने के बाद मन्नारा ने ‘बिग बॉस 17’ में हिस्सा लिया. इस शो ने एक्ट्रेस को घर-घर में पहचान दी. एक्ट्रेस शो जीत तो नहीं पाई, लेकिन वो इसकी फाइनलिस्ट बनी थी.