'खुशकिस्मत हूं कि तुम मिले...', Priyanka Chopra ने पति Nick Jonas के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें दिखाईं
प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनस के जन्मदिन को बेहद खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया. इस मौके पर प्रियंका ने सोशल मीडिया पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनकी और निक की जबरदस्त बॉन्डिंग साफ झलक रही थी.
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास दिन पर उनके फैंस, दोस्त और सेलेब्स सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पति निक जोनस को बर्थडे विश कर रहे हैं.
ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की लव स्टोरी हमेशा ही चर्चा में रहती है. दोनों की जोड़ी को फैंस न केवल इंडिया में बल्कि पूरी दुनिया में पसंद करते हैं.
प्रियंका ने तस्वीरों के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा – 'खुशकिस्मत हूं कि तुम मिले…'. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने पति के लिए अपने प्यार को दुनिया के सामने जाहिर किया.
फैंस ने जैसे ही यह तस्वीरें देखीं, सोशल मीडिया पर कपल की पोस्ट वायरल हो गई. हर कोई प्रियंका के इस रोमांटिक अंदाज़ की तारीफ करने लगा.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी साल 2018 में भारत में शाही अंदाज़ में हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों का रिश्ता फैंस के लिए कपल गोल्स बन चुका है.
चाहे किसी अवॉर्ड शो का रेड कार्पेट हो, फैमिली फंक्शन हो या फिर कोई पर्सनल मोमेंट – दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े नजर आते हैं.
इस मौके पर फैंस को भी प्रियंका और निक के रिश्ते से यह सीखने को मिला कि जिंदगी में प्यार, भरोसा और साथ ही सबसे बड़ा तोहफा है.