ब्लू लहंगे में दिखीं प्रियंका, तो साले की संगीत सेरेमनी में निक जोनस ने पहनी शेरवानी, देखिए तस्वीरें
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की ये तस्वीरें मुंबई की हैं. जहां एक्ट्रेस के भाई के ग्रैंड संगीत पार्टी रखी गई.
प्रियंका अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के संगीत में पति निक संग पहुंची. दोनों ने इस दौरान पैपराजी को एक से बढ़कर एक पोज दिए.
बॉलीवुड की देसी गर्ल का अपने भाई की संगीत सेरेमनी में ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला. उन्होंने ब्लू कलर का शिमरी लहंगा कैरी किया था.
प्रियंका ने अपना लुक सेटल मेकअप, खुले स्ट्रेट बालों और डायमंड नेकपीस पहनकर पूरा किया है. इस लुक में एक्ट्रेस गजब ढा रही हैं.
वहीं प्रियंका के पति निक जोनस अपने साले की संगीत सेरेमनी में देसी अवतार में नजर आए. निक ने प्रियंका की मैचिंग आउटफिट पहनी है.
निक जोनस इन तस्वीरों में ब्लू कलर की शेरवानी पहने हुए है. जो प्रियंका का हाथ थामकर पैपराजी को पोज देते नजर आए.
वहीं सिद्धार्थ की संगीत सेरेमनी में प्रियंका की सास का भी ग्लैमरस अवतार देखने को मिला. उन्होंने ऑफ शोल्डर गाउन कैरी किया है.