Private Jets: करोड़ों के प्राइवेट जेट से सफर करते हैं ये स्टार्स, अंदर की तस्वीरें देख खुल जाएंगीं आंखें
Bollywood Celebs Private Jets: बॉलीवुड सेलेब्स लैविश लाइफस्टाइल के शौकीन होते हैं. सेलेब्स अपनी कमाई का सबसे मोटा हिस्सा घरों, गाड़ियों और अपने शौक की चीजों पर खर्च करते हैं. अब प्राइवेट जेट भी काफी मशहूर और स्टेटस सिंबल होते जा रहे हैं. आज हम आपके लिए बॉलीवुड सेलेब्स की लिस्ट लेकर आए हैं जिनके पास उनके अपने प्राइवेट जेट्स हैं.
इस लिस्ट में पहला नाम है बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का, जिनके लाइफस्टाइल में कई मंहगी चीज़ें शामिल हैं. उन्हीं में से एक है खुद का प्राइवेट जेट. जी हां इनके पास खुद का जेट है जिसकी कीमत रिपोर्ट्स में लगभघग 350 करोड़ बताई जाती है.
प्रियंका चोपड़ा जो कि विदेश में शिफ्ट हो चुकी है. प्रियंका चोपड़ा ने कमाई के मामले में एक से एक बड़े सेलेब्स को पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं ये हसीना खुद के प्राइवेट जेट से सफर करती हैं.
अक्षय कुमार भी खुद का एक प्राइवेट जेट रखते हैं, वहीं रिपोर्ट्स में उनेक इस जेट की कीमत 260 करोड़ रूपये बताई जाती है. अक्षय कुमार अक्सर दोस्तों और परिवार के साथ इस जेट से सफर करते दिखाई देते हैं.
शिल्पा शेट्टी जिन्होंने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी रचाई है उनके पास भी प्राइवेट जेट है. शिल्पा शेट्ट अक्सर इस जेट से सफर करती दिखाई देती हैं. ये जेट अंदर से बेहद लैविश है.
अमिताभ बच्चन पब्लिक फ्लाइट के बजाय अपने खुद के प्राइवेट जेट से ही सफर करना पसंद करती हैं. अमिताभ बच्चन के ये जेट अंदर से बेहद आलीशान है.
बहुत कम लोग जानते हैं कि बॉलीवुड में अपने डांस के लिए मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित भी इस लिस्ट में हैं. बता दें, उनके पास भी अपना जेट है.