क्रिश्चियन से शादी करने वाली Punjab Kings की मालकिन Preity Zinta की कास्ट क्या है?
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 01 May 2025 07:46 PM (IST)
1
बॉलीवुड की बबली गर्ल यानी प्रीति जिंटा हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. प्रीति फिलहाल फिल्मों से दूर हैं लेकिन आईपीएल टीम की मालकिन फिर भी खबरों में रहती हैं.
2
पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति की सनी देओल की लाहौर 1947 में भी जल्द दिखने वाली हैं.
3
चलिए जानते हैं कि प्रीति जिंटा के बारे में कुछ ऐसी बातें जो शायद आप न जानते हों.
4
क्या आप जानते हैं कि प्रीति किस धर्म किस कास्ट और किस प्रदेश से बिलॉन्ग करती हैं
5
प्रीति जिंटा देश के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक और हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से हैं
6
उनका जन्म एक हिंदू राजपूत फैमिली में साल 1975 में हुआ था. प्रीति के पापा इंडियन आर्मी में ऑफिसर थे.
7
बता दें कि प्रीति जिंटा ने जीन गुडइनफ से शादी की है जो क्रिश्चियन हैं और लॉस एंजिल्स बेस्ड फाइनेंस एनालिस्ट हैं.