In PICS: जल्द मां बनने जा रही है साउथ की ये सुपर स्टार, फैंस के साथ इस खास अंदाज में शेयर की 'Good News'
साउथ एक्ट्रेस परणिता सुभाष जल्द ही मां बनने वाली हैं और उन्होंने अपनी ये खुशी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है.
परणिता ने सोशल मीडिया पर अपने पति नितिन राजू के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि परणिता अपने पति नितिन की गोद में हैं और उन्होंने अपने हाथ में अल्ट्रासाउंड लिया हुआ है.
तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा, मेरे पति के 34वें जन्मदिन के लिए, आसमान के परिश्तों के पास हमारे लिए एक उपहार है.
जैसे ही पोस्ट को ऑनलाइन शेयर किया गया, आयुष्मान खुराना सहित सेलिब्रिटी फॉलोअर्स और स्कोर से अधिक प्रशंसकों ने इसे लाइक्स से भर दिया. सोशल मीडिया फॉलोअर्स ने कमेंट सेक्शन में माता-पिता बनने के लिए बधाई संदेश भेजे.
यहां बता दें कि परणिता ने साल 2021 में घर पर ही कुछ खास दोस्तों और परिवार के बीच शादी की थी.
इसे लेकर उन्होंने कहा था कि मैं हमेशा एक बहुत ही निजी व्यक्ति रही हूं और सब कुछ सार्वजनिक करना पसंद नहीं करती. यह शादी समारोह वैसा ही था जैसा मैं चाहता थी. (यह सभी तस्वीरें परणिता के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं.)