एक्सप्लोरर
फिल्मी महायुद्ध: 10 एक्टर 3 फिल्में और दांव पर लगे हैं 750 करोड़ से भी ज्यादा, बॉक्स ऑफिस पर आग बरसेगी इस दिन
December Films Clash: इस साल 5 दिसंबर 2025 को बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्मों की टक्कर होने जा रही है. उनमें प्रभास, रणवीर सिंह , शाहिद कपूर जैसे सितारे मौजूद हैं.
5 दिसंबर 2025 को बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा धमाका होने वाला है. उस दिन प्रभास, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर का अपनी मेगा बजट फिल्मों के साथ आमना-सामना होगा.
1/8

इस साल 5 दिसंबर को बॉलीवुड में जबरदस्त भिड़ंत होने वाली है. प्रभास, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर , तीनों बड़े सितारे अपनी-अपनी फिल्में एक ही दिन लेकर आ रहे हैं. तीनों फिल्में बड़ी हैं, बजट भारी है और फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त. ऐसे में ये दिन बॉक्स ऑफिस के लिए काफी अहम साबित हो सकता है.
2/8

प्रभास की ‘द राजा साब’ और रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ दोनों 5 दिसंबर को रिलीज हो रही हैं, और इसी दिन शाहिद कपूर की एक नई एक्शन फिल्म भी थियेटर में दस्तक देगी.
3/8

प्रभास की फिल्म का बजट लगभग 450 करोड़ बताया जा रहा है जबकि रणवीर की फिल्म 300 करोड़ में बनी है, यानी सिर्फ इन दो फिल्मों पर ही 750 करोड़ का दांव लगा है.
4/8

शाहिद की फिल्म का बजट तो सामने नहीं आया है लेकिन वो प्रोड्यूसर विशाल भारद्वाज के साथ एक्शन ड्रामा लेकर आ रहे हैं, तो कम खर्च में बनना मुश्किल है.
5/8

खास बात ये है कि तीनों ही फिल्मों की रिलीज डेट एकहै, जिससे बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा क्लैश देखने को मिलेगा .
6/8

रणवीर और प्रभास , दोनों की फिल्मों में संजय दत्त भी नजर आएंगे, यानी वो एक ही दिन दो फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाते दिखेंगे.
7/8

रणवीर की फिल्म में आर माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना जैसे बड़े सितारे हैं, जबकि शाहिद की फिल्म में नाना पाटेकर, तृप्ति डिमरी और रणदीप हुड्डा होंगे.
8/8

इतनी बड़ी टक्कर पहले कभी नहीं हुई, तीन फिल्में, दस से ज्यादा बड़े कलाकार और करीब 750 करोड़ से ज्यादा की लागत , ये 2025 का सबसे बड़ा फिल्मी महायुद्ध माना जाएगा.
Published at : 06 Jul 2025 09:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड
विश्व


























