उफ तेरी अदा! Pooja Hegde ने साड़ी में दिखाया अपना दिवा लुक, खूबसूरती देख फैन्स हुए मदहोश
साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी खूबसूरती से सभी को दीवाना बनाने वाली पूजा हेगड़े ने एक बार फिर फैन्स के साथ अपना दिवा वाला लुक शेयर किया है. पूडा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. और वहां अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए काफी फेमस हैं. हाल ही में पूजा ने फैन्स के साथ अपना साड़ी लुक शेयर किया है जिसमें वो कहर ढहाती नजर आ रही हैं...आइए डालते हैं उनकी तस्वीरों पर एक नजर......
यूं तो हर लुक में पूजा हेगड़े खूबसूरत लगती हैं लेकिन जब वो साड़ी पहनती हैं तो उनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. फैन्स कभी भी उनकी तस्वीरों से बोर नहीं होते.
उनका ये उनका लेटेस्ट एथनिक लुक परफेक्शन से भरा हुआ है.मनीष मल्होत्रा की साड़ी में पूजा एकदम दिवा लग रही है.
पूजा ने व्हाइट-गोल्डन और सिल्वर शिमरी एम्ब्रायडरी वर्क की साड़ी के साथ डीप-कट .यैलो का ब्लाउज पहना था. इसके साथ ही उन्होंने अपने बालों में एक बन बनाया था. जो उनके लुक एकदम क्लासी और एलिगेंट बना रहा था.
ज्वैलरी की बात करें तो पूजा ने कानों में अनमोल ज्वैलर्स की बड़ी-बड़ी झुमके, हीरे की चूड़ी और फिंगर रिंग पहनी थी. जो उनके लुक को पूरा कर रही थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो पूजा प्रभास के साथ फिल्म राधे श्याम में नजर आने वाली है.इसके अलावा वो थलपति 65 में भी काम करने वाली है.