Pooja Bhatt Kissa: जब संजय दत्त के साथ किसिंग सीन देने में घबरा गई थीं पूजा भट्ट, फिर पिता महेश भट्ट ने दी थी ये सलाह
बॉलीवुड एक्ट्रेस और फेमस फिल्ममेकर पूजा भट्ट हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में नजर आई थीं. माना जा रहा था कि पूजा शो की विनर बनेगी, लेकिन वो टॉप 5 में पहुंचकर घर से बेघर हो गईं. शो से बाहर आने के बाद पूजा ने मीडिया से बात करते हुए कई बड़े बयान दिए. उन्होंने ये भी कहा कि अब वो पहले से ज्यादा बेशर्म हो गई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये बयान देने वाली पूजा एक फिल्म में किसिंग सीन देने से घबरा गई थीं.
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि पूजा भट्ट जाने माने फिल्म मेकर महेश भट्ट की बेटी हैं. पूजा ने संजय दत्त के साथ सुपरहिट फिल्म ‘सड़क’ में काम किया था. जिसमें वो एक्टर के साथ किसिंग सीन देने में काफी ज्यादा घबरा गई थीं.
इस बात का खुलासा खुद पूजा ने अपनी वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान किया था. पूजा ने कहा था कि, जब उन्हें संजय दत्त के साथ किसिंग सीन देना था तो इसमें वो काफी असहज महससू कर रही थी. तब उस सीन को पूरा करने में उनके पिता ने उनकी मदद की थी.
पूजा ने बताया था कि महेश भट्ट ने उन्हें उस वक्त एक सीख देते हुए कहा था कि अगर तुम इसे वल्गर सीन की तरह करोगी तो ये देखने वालों को भी वल्गर ही लगेगा. इसलिए ऐसे सीन्स को बहुत ही मासूमियत और ग्रेस के साथ करना होता है तभी वो रियल लगते है.
बता दें कि ‘सड़क’ के दौरान पूजा सिर्फ 18 साल की थी और उन्होंने तभी अपने पिता की ये सीख गांठ बांध ली और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ संजय दत्त के साथ किसिंग सीन दिया.
इस दौरान पूजा ने ये भी बताया था कि फिल्मों में आने से पहले ही वो संजय दत्त की काफी बड़ी फैन थी. यही वजह है कि वो उनके साथ किसिंग सीन देने में घबरा गई थीं.