Aishwarya Rai Bachchan Instagram: सोशल मीडिया पर सिर्फ एक शख्स को फॉलो करती हैं ऐश्वर्या राय, जानिए कौन है वो खुशनसीब
ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही अब कम फिल्मों में नजर आती हैं. लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. यही वजह है कि उनकी लाइफ की अपडेट जानने के लिए इंस्टाग्राम पर लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं. लेकिन आपको ये जानकर हैराना होगी कि हुस्न की मल्लिका ऐश्वर्या खुद सिर्फ एक शख्स को फॉलो करती हैं.
ये शख्स कोई और नहीं बल्कि उनके पति और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन है. दोनों की शादी को करीब 16 साल हो चुके हैं. फिर भी कपल का प्यार लगातार बढ़ता ही रहा है. इसका सबूत अभिषेक और ऐश दोनों का इंस्टाग्राम अकाउंट देता है. जहां वो एक-दूसरे के साथ फोटोज शेयर करते हैं.
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन एक बेटी के पेरेंट्स हैं जिसका नाम आराध्या बच्चन है. आराध्या बी-टाउन के पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक है. जो अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं.
बता दें कि ऐश्वर्या राय ने महज 21 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. जिसके बाद उन्होंने ‘और प्यार हो गया’ से बॉलीवुड में कदम रखा और आज उनका नाम इंडस्ट्री की फेमस और महंगी स्टार्स की लिस्ट में शामिल है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या को ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ में देखा गया था. ये फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज हुई थी. जिसमें ऐश के काम को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ साउथ के विक्रम और तृषा कृष्णन जैसे स्टार भी नजर आए थे.