एक्सप्लोरर
इंजीनियर टर्न इस एक्ट्रेस का फिल्मी करियर रहा फ्लॉप, एक्टिंग छोड़ अब ट्रेन में बेच रही घर का बना खाना
बॉलीवुड की इस हसीना का करियर जब फिल्मों में नहीं चला तो इन्होंने एक्टिंग छोड़ने में ही भलाई समझी. आज ये एक्ट्रेस अपनी होम मेड फूड सर्विस चला रही है. चलिए जानते हैं आखिर ये कौन हैं?
कई बॉलीवुड स्टार्स काफी जद्दोजहद के बाद भी बॉलीवुड में पहचान नहीं बना पाए. वहीं जह इन सितारों को काम मिलना बंद हो गया तो इन्होंने एक्टिंग छोड़ दूसरा प्रोफेशन चुन लिया. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताएंगें जिन्होंने फ्लॉप होने के बाद फिल्में छोड़ टीवी में अपनी किस्मत आजमाई और बाद में एक्टिंग को ही गुडबॉय बोल दिया. अब ये हसीना अपना गुजारा करने के लिए ये काम कर रही है.
1/10

हम जिस अदाकारा की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि पायल रोहतगी हैं. पायल ने शाहिद कपूर, करीना कपूर खान और कई बड़े सितारों के साथ काम तो किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.
2/10

पायल रोहतगी का जन्म हैदराबाद में हुआ था और उन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की थी. वह गुजरात बोर्ड टॉपर भी थीं.
3/10

पायल ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की और फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया और बाद में सुपरमॉडल मिस टूरिज्म वर्ल्ड का खिताब भी अपने नाम किया.
4/10

कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग करने के बाद साल 2002 में,पायल ने फिल्म ये क्या हो रहा है? से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद वे 36 चाइना टाउन, रक्त, ढोल, फन-कैन बी डेंजरस समटाइम्स और कई अन्य बॉलीवुड फिल्मों में नजर आईं. इतनी फिल्में करने के बाद भी पायल का करियर ऊंचाई पर नहीं पहुंच पाया.
5/10

फिल्मी करियर नहीं चला तो पायल ने साल 2007 में रियलिटी शो फियर फैक्टर के साथ छोटे पर्दे पर डेब्यू कि.. इसके बाद वे बिग बॉस सीजन 2, नच बलिए, खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आईं. पायल को आखिरी बार शो लॉक अप में देखा गया था जहां वह फर्स्ट रनर-अप रही थीं. उन्होंने हमसफ़र और सूर्यपुत्र कर्ण जैसे टीवी शो में भी काम किया.
6/10

इसके बाद पायल ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया और उन्होंने अपने नए स्टार्टअप, हेल्दी हसल के साथ फूड इंडस्ट्री में कदम रखा. उनकी इस फूड सर्विस का मकसद यात्रियों को घर का बना खाना मुहैया कराना है.
7/10

अभिनेत्री ने खुलासा किया कि हेल्दी हसल पोहा, पराठा, सब्जी डिश, खिचड़ी, पनीर पराठा और आलू पुरी सहित कई ट्रेडिशनल डिशेज उपलब्ध कराएगा.
8/10

स्टार्टअप आईआरसीटीसी के साथ कोलैबोरेट करेगा, जिससे यात्रियों को हेल्दी हसल वेबसाइट और ईआरसीटीसी ऐप के जरिये ऑर्डर करने की परमिशन मिलेगी. ये सर्विस अंधेरी स्टेशन से ट्रैवल करने वाले पैसेंजर के लिए उपलब्ध होगी. फ्यूचर में इसे अन्य स्थानों पर भी एक्सटेंड करने की प्लानिंग है.
9/10

पायल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें और रोजमर्रा की लाइफ के अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
10/10

पायल कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए भी फेमस हैं.
Published at : 12 Aug 2024 12:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट


























