Shah Rukh Khan के फैंस की 'मन्नत' पूरी, 400 करोड़ का धमाका करने के बाद फैंस मिले 'पठान'
बड़े पर्दे पर शाहरुख खान की वापसी से उनके फैंस काफी खुश हैं. उनकी फिल्म पठान ने अपनी रिलीज के चौथे दिन 400 करोड़ की कमाई कर सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं.
इस सब के बीच, शाहरुख खान ने रविवार को अपने घर मन्नत के बाहर जमा हुए फैंस का अभिवादन किया.
तस्वीरों में किंग खान चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान दिखाई दे रही हैं. वह फैंस को हाथ हिलाते नजर आ रहे हैं.
इन तस्वीरों में किंग खान ने ब्लैक टी पहन रखी थी और उसी कलर की जींस के साथ पेयर किया था. एक्टर ने अपने माथे पर एक बैंड भी लगाया और हमेशा की तरह शानदार दिखे.
उन्होंने अपने आइकॉनिक पोज में शाहरुख पोज़ में फैंस को दिलों को छू लिया. शाहरुख के फैंस भी उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाई दिए.
चार साल बाद रुपहले पर्दे पर वापसी करने वाले शाहरुख खान ने आते ही धमाका कर दिया. उनकी फिल्म पठान ने पहले ही 106 करोड़ की कमाई की थी.