Shahrukh Khan Hairstyle: 'पठान' से पहले शाहरुख खान ने इन फिल्मों में किया हेयरस्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट, देखें शानदार फोटोज
ABP Live | 24 Dec 2022 05:00 PM (IST)
1
कुछ कुछ होता है – बॉलीवुड की सुपर-डुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में शाहरुख़ ने Gelled Hair वाला स्टाइल रखा था. जिसे उनके फैंस ने काफी दिनों तक कॉपी किया था.
2
हैप्पी न्यू ईयर - इस कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म में शाहरुख़ पहली बार लंबे बालों के साथ चोटी रखे हुए दिखाई दिए थे. जिसके बाद ये एक ट्रेंड बन चुका था.
3
दिल से - फ़िल्म ‘दिल से’ में भी शाहरुख खान का एक नया अवतार नजर आया था. इसमें शाहरुख सेट किए हेयपस्टाइल की जगह बिखरे बालों में नजर आए थे. उनका ये लुक काफी क्यूट लगा था.
4
रा वन – शाहरुख खान ने इस फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभाया है. इसके साथ ही उनका हेयरस्टाइल भी काफी अलग था.
5
डॉन 2 - फिल्म ‘डॉन 2’ में किंग ख़ान का Deadlock लुक में दिखे थे. जोकि उनपर काफी सूट हो रहा था.