Bollywood Kissa: ‘वो मुझे जान से मार देंगे’, आखिर क्यों बिग बी के लिए परवीन बॉबी के मुंह से निकले थे ऐसे शब्द
70 औऱ 80 के दशक में परवीन बॉबी ने अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक पर्दे पर आग लगा रखी थी. हर कोई उनकी दिलकश अदाओं पर जान छिड़कता था. एक्ट्रेस ने अपने लंबे करियर में बॉलीवुड के हर बड़े स्टार के साथ काम किया है. जिसमें एक सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी थे. ऐसे में एक बार दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ था. जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. चलिए जानते हैं क्या है पूरा किस्सा.....
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि परवीन बॉबी ने अपनी लव लाइफ में काफी दुख झेले हैं. एक्ट्रेस को जिंदगी में प्यार तो कई बार मिला. लेकिन कोई भी मुक्कमल नहीं हो पाया. कबीर बेदी से अलग होने के बाद एक्ट्रेस की लाइफ में महेश भट्ट आए. लेकिन उनका रिश्ता भी ज्यादा टिक नहीं पाया.
इन सभी चीजों का परवीन बॉबी के दिमाग पर गहरा असर पड़ा था. ऐसे में जब एक बार महेश भट्ट उनसे मिलने के लिए उनके घर पहुंचे तो एक्ट्रेस एक फिल्म की कॉस्ट्यूम पहने हाथ में चाकू लिए घर के एक कोने में खड़ी थी.
घर में ऐसी हालत में खड़ी परवीन सिर्फ एक ही बात बार-बार दोहरा रही थी कि उन्हें कोई जान से मारने वाला है. इसी हालक में परवीन ने बॉलीवुड के शंहशाह पर आरोप लगाया था कि वो उन्हें मार देंगे. एक्ट्रेस ने कहा था कि अमिताभ एक गैंगस्टर हैं और उनकी जान लेना चाहते हैं.
एक्ट्रेस ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अमिताभ ने कई बार मेरी जान लेने की कोशिश की है. फिल्म शान की शूटिंग में उन्होंने मेरे ऊपर झूमर भी गिराने की कोशिश की थी. फिर जब परवीन की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तो अपने इलाज के लिए इंडिया से अमिरेका चली गई. फिर जब वो वापस लौटी तो उनका करियर खत्म हो चुका था.
आपको जानकर हैरानी होगी कि पर्दे पर राज करने वाली परवीन की मौत बहुत ही दर्दनाक थी. जब उनका निधन हुआ तो वो अकेली थी और मरने के तीन दिन बाद उनकी लाश लोगों के सामने आई थीं.