Parineeti Chopra Warned Fan Clubs: शादी के बाद किस पर भड़कीं परिणीति चोपड़ा? गुस्साई एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दे डाली वॉर्निंग
परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जहां उन्होंने झूठी खबर फैलाने वालों को धमकी दे डाली है.
एक्टेस ने लिखा है कि 'मैं देख रही हूं कि कई सारे फैन पेज मेरे नाम का गलत इस्तेमाल करके अपने आर्टिस्ट के फेवर में कोट्स डाल रहे हैं. ये सब फेक है.
एक्ट्रेस आगे लिखती हैं कि 'मैंने किसी को भी कोई इंटरव्यू नहीं दिया है और ना ही किसी भी एक्टर्स की तारीफ की है. मैं सब देख रही हूं और इसके खिलाफ जल्द एक्शन भी लेने वाली हूं.'
आखिर में परिणीति चोपड़ा लिखती हैं कि पहले अपने फैक्ट्स चेक कर लीजिए. थोड़ी सी गूगलिंग से कभी किसी को ठेस नहीं पहुंचती.
वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो परीणिती चोपड़ा बहुत जल्द इम्तियाज अली की फिल्म चमकीला में नजर आने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ दिखाई देंगे.
वहीं परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी खूब चर्चा में रही. कपल ने उदयपुर के लीला पैलेस में हुई ने बड़ा धूमधाम से शादी रचाई थी.