Then & Now Pics: Parineeti Chopra ने Flaunt किए अपने एब्स, देखिए पहली फिल्म से अब तक कितना बदल चुकी हैं एक्ट्रेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को अक्सर उनके बढ़े हुए वजन को लेकर ट्रोल किया जाता रहा है. लेकिन इन दिनों वो अपनी फिटनेस पर जमकर पसीना बहा रही है. परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो उन्होंने अपने एब्स को फ्लॉन्ट किया है. उनकी ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. देखिए अपनी पहली फिल्म से अब तक कितना बदल चुकी हैं परिणीति चोपड़ा.
अपनी फिटनेस को फ्लॉन्ट करती अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को उनके फैंस द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है. इस वीडियो के पीछे गाना चल रहा है 'अभी न जाओ छोड़कर..' इस वीडियो के साथ परिणीति ने कैप्शन में लिखा, 'जब आप अपने पहले एब को देखकर खुश होते हैं और आपका ट्रेनर कहता है एब ना जाओ छोड़कर'
परिणीति चोपड़ा ने फिल्म लेडीज वर्सेस विकी बहल से बॉलीवुड से डेब्यू किया था इस फिल्म में लोगों ने उन्हें देखकर चब्बी सी लड़की कहा था. डेब्यू फिल्म से ही वो काफी कॉन्फिंडेंस नजर आ रही थी.
इसके बाद परिणीति चोपड़ा अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ फिल्म 'इश्कजादे' में दिखाई दीं. ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी.
परिणीति को अपनी पहली ही फिल्म से उनके वजन को लेकर ट्रोल किया जाता था. परिणीति ने एक बार इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, मैं बॉडी शेमिंग को हास्यास्पद समझती हूं, मैं उनसे सहमत थी क्योंकि मैं सबसे अच्छी नहीं दिख रही थी. मैं फिटनेस के लिए अपना बेस्ट नहीं दे रही थी
लेकिन अब परिणीति ने अपनी फिटनेस पर काम करना शुूरू कर दिया है. उनको पोस्ट किया गया वीडियो ऐसे ही ट्रोलर्स को उनका जवाब है.
परिणीति ने अपने लुक और फिटनेस पर काफी काम किया है. उनकी फिटनेस में उनकी मेहनत साफ दिखाई देती है.
परिणीति ने फिल्म 'साइना' में बेडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल का किरदार निभाया था इस फिल्म में खुद को ढालने के लिए उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया. उनकी मेहनत का ही असर था कि परिणीति इस रोल में एकदम फिट दिखाई दीं.
परिणीति ने अब तक 'इश्कजादे', 'शुद्ध देसी रोमांस', 'हंसी तो फंसी', 'गोलमाल अगेन', 'केसरी' जैसी फिल्मों मे दिख चुकी है. जल्द ही वो रनबीर कपूर और अनिल कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' में भी दिखाई देंगी.