Priyanka Chopra Birthday Photos: कूल अंदाज में प्रियंका-परिणीति ने की खूब मस्ती, ग्लैमरस लुक में मचाया धमाल
प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra) की बर्थडे पार्टी कितनी धमाकेदार रही है, इसका अंदाजा एक से बढ़कर एक आ रही फोटोज से आसानी से लगाया जा सकता है. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने बर्थडे की कई इनसाइड फोटोज शेयर की है.
प्रियंका और परिणीति के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग है. इसकी झलक एक बार फिर देखने को मिली है. परिणीति उन्हें ‘मिमी दीदी’ कहकर बुलाती हैं.
प्रियंका हाल ही में 40 साल की हो गईं. इस मौके पर मैक्सिको में उन्होंने खूब जमकर पार्टी की.
बर्थडे को यादगार बनाने में प्रियंका के दोस्तों ने कोई कसर नहीं छोड़ी. सभी ने मिलकर बीच किनारे खूब मस्तीे की.
प्रियंका के लिए यह बर्थडे इसलिए भी और ज्यादा खास होगा, क्योंकि इस बार उनकी बेटी मालती भी इसका हिस्सा रही. वह और निक जोनस पैरेंट्स बनकर बेहद खुश हैं.
पार्टी करने व धमाल मचाने में प्रियंका और निक जोनस का कोई मुकाबला नहीं है. वहीं अगर साथ में परिणीति हों तो फिर नजारा कुछ ऐसा ही होगा. निक के साथ भी परिणीति की खूब जमती है.
पार्टी के दौरान परिणीति का कूल अंदाज ही नहीं, बल्कि ग्लैमरस लुक भी देखने को मिला. इस आउटफिट में वह कमाल की लगीं.
अब एक साथ कई दोस्त हों और मौका बेहद खास हो तो सेल्फी तो बनती है. प्रियंका भी इस ब्लू कलर के ड्रेस में बेहद सिजलिंग लग रही थीं.
परिणीति ने फोटोज शेयर करते हुए यह भी बताया कि पूरा जश्न 48 घंटों तक लगातार चला, जो लाइफ टाइम मेमोरेबल रहेगा.