Parineeti-Raghav Wedding: सिर्फ प्रियंका चोपड़ा ही नहीं ये खूबसूरत हसीनाएं भी हैं Parineeti Chopra के होने वाले दूल्हे Raghav Chadha की सालियां, देखें तस्वीरें
उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही कपल का ग्रैंड स्वागत किया गया. वहीं वेन्यू पर मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है.
वहीं आज से प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो जाएंगे.
वहीं राघव की साली साहिबा ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी जल्द इस शादी में शिरकत करेंगी.
क्या आपको पता है होने वाले दुल्हे राजा की प्रियंका के अलावा तीन और सालियां हैं.
परिणीति की तीन कजिन सिस्टर्स हैं, जिनका नाम मन्नारा, मिताली और मीरा चोपड़ा है.
हालांकि, इन तीनों बहनों के परिवार वाले प्रियंका-परिणीति के फैमिली से ज्यादा क्लोज नहीं हैं. तभी वे इनके घर के फेंक्शन में कभी नजर नहीं आए हैं.
मन्नारा की बात करें तो वह प्रियंका की बुआ की बेटी हैं. उनका असली नाम बार्बी हांडा है. वे साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं.मन्नारा साउथ की कई फिल्मों में नजर चुकी हैं. लेकिन बॉलीवुड में उनका करियर कुछ खास नहीं चल पाया. बता दें कि मन्नारा की एक छोटी बहन भी है जो पेशे से एक फैशन स्टाइलिस्ट हैं.
वहीं मीरा चोपड़ा भी फिल्मी दुनिया से जुड़ी हुई हैं. साल 2005 में उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी.