दूल्हे राजा Raghav Chadha को देख खुशी से चिल्ला उठी थीं Parineeti Chopra, जयमाला से लेकर मांग में सिंदूर भरने तक की पहली तस्वीरें आईं सामने
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर को उदयपुर के द लीला पैलेस में हुई थी. जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसी बीच खुद परी ने अपनी शादी का बहुत ही प्यारा वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें शादी के लिए उनकी खुशी देखते ही बन रही है.
इस वीडियो में परिणीति चोपड़ा ने अपनी ड्रीमी वेडिंग की झलक दिखाई है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – ‘मेरे पति के लिए...सबसे स्पेशल गाना जो मैंने गाया है..तुम्हारी ओर चलना, बारात से छिपना, मैं भी क्या कहूं .. ओ पिया, चल चलें आ’
वीडियो की शुरुआत वहां से होती है. जब राघव चड्ढा मंडप में एंट्री कर रहे होते हैं. इस दौरान छत पर खड़ी परी अपने दूल्हे को नाम चिल्लाते हुए दिखती हैं.
वहीं जब राघव अपने दुल्हन को देखने की कोशिश करती हैं. तो परिणीति छिप जाती हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि एक्ट्रेस ने अपने खास दिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
वहीं वीडियो में परिणीति के माता- पिता की भी झलक देखने को मिलती है. जो अपनी बेटी को दुल्हन के जोड़े में देखकर खुश तो थे लेकिन थोड़ा सा इमोशनल भी हो रहे थे.
राघव इस दौरान अपनी दुल्हन को देखकर काफी ज्यादा खुश होते हुए दिखाई दिए. साथ ही उन्होंने परी को इशारों में ये भी कहा कि वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
इस तस्वीर में राघव अपनी लेडी लव की मांग में सिंदूर भर रहे हैं. तस्वीर में राघव के साथ सात जन्मों के बंधन में बंधने की खुशी परी के चेहरे पर साफ झलक रही है.
परी के साथ-साथ राघव के पेरेंट्स की भी खुशी शादी में देखने लायक थी. जो राघव और परी को स्टेज पर देखकर उनके लिए तालियां बजाते दिखाई दिए.
वहीं इस वीडियो से पहले परिणीति ने अपनी शादी की कुछ स्पेशल फोटोज भी फैंस के साथ शेयर की थी. जिसमें वो राघव का हाथ थामे उनके साथ मंडप में एंट्री लेते नजर आई थीं.
इसके अलावा एक फोटो दोनों की जयमाला के वक्त की भी थी. जिसमें राघव राघव परी को फूलों की माला पहनाते हुए दिखाई दिए थे.
इसके अलावा एक फोटो में राघव अपनी दुल्हन को किस करते हुए दिखे थे. दोनों की इन तस्वीरों पर उनके फैंस और बी-टाउन के कई सेलेब्स ने प्यार लुटाया था और उन्हें शादी की बधाई भी दी थी.
बता दें कि परिणीति चोपड़ा का वेडिंग लहंगा फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी नानी का एक चाबी का छल्ला भी लगवाया था.