Parineeti Chopra Haldi Ceremony: पति राघव को प्यार से निहारती दिखीं परिणीति चोपड़ा, तो सास ने लगाई होने वाली बहू को हल्दी, देखिए अनदेखी तस्वीरें
परिणीति चोपड़ा ने अपनी हल्दी सेरेमनी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर की हैं. जिसमें वो अपने पति राघव चड्ढा की बाहों में पोज देती दिखाई दे रही हैं.
परिणीति की शेयर की गई इन तस्वीरों में ये कपल ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहा है. परिणीति ने जहां हल्दी में पिंक लहंगा कैरी किया है. वहीं राघव तस्वीरों में ऑफ व्हाइट कुर्ते पायजामें में नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर में अपने होने वाले लाइफ पार्टनर को निहारती हुई परिणीति चोपड़ा बेहद ही क्यूट लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपना लुक मैचिंग ज्वेलरी और माथे पट्टी के साथ पूरा किया है.
इस तस्वीर में दोनों हल्दी सेरेमनी शुरू करने से पहले पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. परी की शादी की इस रस्म के लिए भी बहुत ही सुंदर डेकोरेशन की गई थी.
हल्दी सेरेमनी की इन तस्वीरों में से एक में परिणीति चोपड़ा अपनी मां के साथ पोज दे रही हैं. तस्वीर में दोनों की खुशी देखते ही बन रही है.
वहीं एक फोटो में परिणीति को उनकी सास यानि राघव चड्ढा की मां भी हल्दी लगाते हुए नजर आ रही हैं.
इसके अलावा एक फोटो में परिणीति अपने पति राघव चड्ढा को किस करके उनपर ढेर सारा प्यार लुटा रही हैं. दोनों की ये तस्वीर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि परिणीति औऱ राघव ने 24 सितंबर को उदयपुर में सात फेरे लिए थे. दोनों की शादी खास दोस्तों और परिवार के लोगों की मौजूदगी में हुई थी.