Parineeti Chopra Choora Ceremony Photos: पीले सूट पर काला चश्मा लगाकर पटाखा कुड़ी लगीं परिणिती चोपड़ा, देखें चूड़ा सेरेमनी की फोटोज़
परी और राघव ने सादगी से नहीं बल्कि धूमधाम से शादी की थी और अपनी शादी को खूब एंजॉय भी किया था. अब फर्स्ट मंथ एनिवर्सरी पर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
ये तस्वीरें कपल की चूड़ा सेरेमनी की हैं जिनमें एक्ट्रेस खूब मस्ती करती दिख रही हैं. तस्वीरों में दिख रहा है परी ने अपनी चूड़ा सेरेमनी पर येलो कलर का अनारकली सूट पहना था.
आमतौर पर पीले रंग का सूट हल्दी सेरेमनी पर पहना जाता है, लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी हल्दी पर पिंक और चूड़ा सेरेमनी पर येलो सूट पहना था. फोटो में आप देख सकते हैं पीले सूट पर काला चश्मा लगाकर एक्ट्रेस कितनी जच रही हैं.
परीणिती ने चूड़ा सेरेमनी के दौरान अपनी दोस्तों पर कलीरे भी गिराए. इस दौरान एक्ट्रेस काफी खुश नजर आ रही हैं.
आमतौर पर जहां शादी में लाल रंग का चूड़ा पहना जाता है वहीं परीणिती ने शादी में लाइट पिंक कलर का चूड़ा पहना था जिसे एक्ट्रेस ने एक महीने बाद तक पहन रखा है.
परीणिती कॉफी लवर हैं और उनका ये लव उनकी शादी में भी नजर आया.आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस के कलीरे में एक छोटा सा मग भी लगा हुआ है जिस पर लिखा है कैफे (Cafe).
परीणिती अपने दोनों भाइयों से काफी अटैच्ड हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने भाई के साथ सिंगिंग वीडियो बनाते हुए भी दिख जाती हैं. चूड़ा सेरेमनी की ये खास रस्म भी परी के भाइयों ने ही पूरी की.