Ott Stars: पंकज त्रिपाठी से श्वेता त्रिपाठी तक, ओटीटी के वो सितारे जिनके नाम से हिट हो जाती है वेब सीरीज
आज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, एमएक्स प्लेयर और जी5 पर कुछ स्टार्स का जबरदस्त राज है. किसी भी वेब सीरीज या फिल्म में उनका होना ही, उसके हिट होने की स्क्रिप्ट तैयार कर देता है. बताते हैं आपको ओटीटी के उन्हीं सुपरस्टार्स के बारे में.
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ओटीटी के सुपरस्टार हैं. 'मिर्जापुर' और 'मिर्जापुर 2' वेब सीरीज में कालीन भैया बन उन्होंने जो दमदार एक्टिंग की, उसका असर आज भी दर्शकों पर है.
एक्ट्रेस रसिका दुगल ने एक नहीं बल्कि कई धमाकेदार वेब सीरीज में काम किया है, जिनमें मिर्जापुर से दिल्ली क्राइम तक कई शानदार वेब सीरीज शामिल है.
जीतू भैया के नाम से फेमस जितेंद्र कुमार आज ओटीटी के सबसे बड़े नामों में से एक हैं. जिन लोगों ने भी 'पंचायत' वेब सीरीज और उसके दोनों सीजन देखें वह एक्टर से जरूर वाकिफ होंगे.
'आश्रम' और 'शी' जैसी चर्चित वेब सीरीज में नजर आईं अदिति पोहनकर ओटीटी प्लेटफॉर्म की मशहूर एक्ट्रेस हैं. उनकी एक्टिंग काबिले तारीफ है.
'मसान' और 'मिर्जापुर' जैसी वेब सीरीज में नजर आईं श्वेता त्रिपाठी की एक्टिंग के तो लोग कायल हैं. उनके नाम से ही फिल्में और सीरीज हिट हो जाती हैं.
प्रतीक ने बॉलीवुड की फिल्म लवयात्री और मित्रों में काम किया था लेकिन उनका नाम कोई नहीं जानता था।. इसके बाद 'स्कैम 1992- द हर्षद मेहता' स्टोरी वेब सीरीज के बाद प्रतीक का नाम हर तरफ छा गया.