बचपन में बेची रूई, कॉलेज से मिले 40 हजार रुपये लेकर पहुंचे मुंबई...भावुक कर देगी 'पंचायत 3' के 'बिनोद' की सक्सेस स्टोरी
अशोक पाठक मूल रूप से बिहार के सीवान के रहने वाले हैं. परिवार कामकाज के सिलसिले हरियाणा के फरीदाबाद आ गया. अशोक का बचपन मुफलिसी में गुजरा है. चाचा रूई बेचने जाते थे तो अशोक ने भी बचपन से ही उनकी मदद करना शुरू कर दिया. अशोक बताते हैं कि वो साइकिल पर रूई का गठ्ठर रखकर कई दूर तक उसे बेचने जाते थे. इस काम से उन्हें हर रोज करीब सौ रुपये तक की कमाई हो जाती थी. जिससे एक दिन उन्होंने थिएटर में फिल्म भी देखी.
इस बीच वो धीरे-धीरे बड़े हुए तो बुरी संगत की वजह से कई अवगुणों में भी फंस गए. गुटखा, पान, तंबाकू जैसी चीजों का शौक लग गया. अशोक एक बातचीत के दौरान बताते हैं कि जिस बच्चे के साथ खेलने से हर माता पिता रोकते हैं, बचपन में वो बच्चा मैं था.
इस बीच अशोक का परिवार कामकाज के सिलसिले में हिसार शिफ्ट हो गया. और फिर अशोक भी किसी तरह बारहवीं तक की पढ़ाई के बाद कॉलेज में आ गए. यहां से शुरू हुआ अशोक के ट्रांसफोर्मेशन का सफर. अशोक बताते हैं कि आज मैं जो कुछ भी हूं उसके पीछे कॉलेज की सिखलाई का सबसे बड़ा योगदान है.
दरअसल सिंगिंग और फिल्मों के शौकीन अशोक ने कॉलेज टाइम से थिएटर में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था. कल्चरल फेस्ट हों या फिर थिएटर प्ले, हर किसी चीज में अशोक सबसे आगे रहते थे. इस बीच अशोक ने बॉलीवुड जाकर एक्टिंग का सपना देखना भी शुरू कर दिया था.
अशोक बताते हैं कि जब लोगों ने सुना कि अशोक एक्टिंग करना चाहते हैं तो उनकी प्रतिक्रिया कुछ ऐसी थी कि क्या मजाक करता है यार, शक्ल है ना सूरत है क्या ही करेगा तू बॉलीवुड जाकर. तब भी मैंने यही सोचा था कि यार कुछ ना कुछ तो कर ही लेंगे.
इसी बीच कॉलेज फेस्टिवल में प्ले करवाने के लिए उन्हें चालीस हजार रुपये मिले थे और वो इन्हीं पैसों को लेकर मुंबई पहुंच गए थे. खास बात ये थी कि अशोक ने मुंबई जाते ही कई ऑडिशन पास किए और उन्हें काम मिलना शुरू हो गया. अशोक बताते हैं कि मुंबई जाने के एक महीने के बाद ही उनके अकाउंट में एक लाख रुपये से ज्यादा थे.
पंचायत वेब सीरीज को लेकर अशोक पहले श्योर नहीं थे, इसलिए उन्होंने शुरुआत में इस कैरेक्टर को निभाने से मना कर दिया था. लेकिन बाद में एक दोस्त के कहने के बाद उन्होंने बिनोद का किरदार निभाया और आज ये किरदार अमर हो चुका है. हर किसी ने बिनोद के किरदार में अशोक पाठक की एक्टिंग की खुलकर तारीफ की.
बता दें कि अशोक पाठक ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘पंचायत’,’ आर्या’, ‘शंघाई’, ‘हाईवे’ और ‘क्लास ऑफ83’ के अलावा ‘फुकरे रिटर्न्स’ समेत तमाम फिल्मों और वेब सीरीज में अहम किरदार निभा चुके हैं. लेकिन बिनोद के किरदार ने उन्हें जो शोहरत दी है वो अद्भुत है.