रेड लहंगे में पलक तिवारी ने फ्लॉन्ट किया क्रिसमस लुक, ग्रीन ड्रेस में लगीं 'हुस्न परी', देखें तस्वीरें
पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके स्टाइलिश लुक्स के खूब चर्चे होते हैं. आए दिन पलक तिवारी अपने लुक्स से एक्सपेरीमेंट करती रहती हैं और उनके इन यूनिक स्टाइल्स को बहुत पसंद किया जाता है.
अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें रेड लहंगा पहने पलक तिवारी का ये ग्लैमरस अवतार देखते बन रहा है. सुर्ख लाल लहंगा एक्ट्रेस पर काफी जच रहा है. पूरे आउटफिट में बारीक कारीगरी की गई है जो इसकी खूबसूरती को और भी निखारती है.
सटल मेकअप और खुले बालों के साथ माथे पर छोटी सी लाल बिंदी लगाए एक्ट्रेस ने अपना ये लुक कंप्लीट किया है. इसके साथ उन्होंने सिल्वर कलर का चोकर भी कैरी किया है जो उनके आउटफिट को कॉम्प्लीमेंट करता है.
इसके साथ ही पलक तिवारी ने ग्रीन लहंगे में भी अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं और फैंस उनके इस ग्लैमरस लुक्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
ये नो स्ट्रैप चोली है जिसमें सीक्विन वर्क किया गया है. अदाकारा ने अपने हाथों में दुपट्टे को ड्रेप किया है जिससे पूरे आउटफिट पर फोकस जा रहा है. वहीं दूसरी ओर लहंगे में भी हेवी कारीगरी की गई है जिससे ये एक परफेक्ट पार्टी लुक लग रहा है.
अपने आउटफिट को सूट करते हुए अदाकारा के मल्टीकलर का नेकपीस कैरी किया है. इसकी डिजाइन भी काफी यूनिक है. हाथों में बड़ी सी रिंग और चुड़ियों के साथ उनका अपना लुक कंप्लीट किया. ग्लौसी मेकअप और सॉफ्ट कर्ल्स उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे हैं.
बता दें, पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड में भी अपना कदम रख चुकी हैं. सलमान खान के साथ उन्हें 'किसी का भाई किसी का जान' में देखा गया और यही उनकी पहली फिल्म थी. लेकिन इसके पहले हार्डी संधू के म्यूजिक वीडियो 'बिजली बिजली' ने उन्हें ऑडियंस के बीच इतनी पॉपुलैरिटी दी.