सात लोगों से जुड़ा Palak Tiwari का नाम, लिस्ट में सैफ अली खान के बेटे का नाम भी है शामिल
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की लाडली पलक तिवारी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. पलक एक फेमस स्टार किड्स हैं, जो अपनी ग्लैमरस फोटोज के अलावा अपने अफेयर को लेकर भी चर्चा में रहीं.
पलक तिवारी का नाम आए किसी न किसी शख्स से जोड़ा जाता रहा है. सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में पलक ने बताया था कि उनका 7 लोगों से नाम जुड़ा.
पलक ने बताया कि जब भी उनके अफेयर की खबरें सामने आती हैं, तो उनकी मां एक के बाद एक मैसेज फॉरवर्ड करके पूछती हैं कि अब यह कौन सा शख्स है.
भले ही पलक का नाम कई लोगों से जुड़ा, लेकिन उनका कहना है कि वह अभी लव लाइफ से दूर हैं. उन्होंने अफेयर के रूमर्स को भी सिरे से खारिज कर इसे फेक बताया था.
पलक तिवारी का नाम सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान से भी जुड़ चुका है. दोनों को साथ में पार्टी करते हुए देखा गया था. तब ये खबर सामने आई थी.
इब्राहिम अली खान के बाद पलक का नाम वेदांग रायना के साथ जुड़ा. हालांकि, पलक ने कभी भी किसी के साथ भी अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई.
पलक तिवारी सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्हें 3.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.