Pakistani Actress ने ऐसी ड्रेस पहनकर शेयर कीं फोटोज, लोग बोले 'छिपकली लग रही हो...मैं तो डर गया'
पाकिस्तानी एक्ट्रेसज़ यूं तो अक्सर एथनिक ड्रेसेज़ में ज्यादा नज़र आती हैं, लेकिन इनके बीच अगर कोई पाकिस्तानी एक्ट्रेस की हॉड या बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाए तो मानो हंगामा हो जाता है.
हाल ही में एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस जिनका नाम Amna Ilyas है, उनकी फोटोज ने सोशल मीडिया कहर बरपा रखा है.
Amna Ilyas ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर ये फोटोज़ शेयर की हैं जिनमें वो टाइट फिटेड आउटफिट में अलग-अलग पोज़ देती दिख रही हैं.
Amna Ilyas के इस आउटफिट पर आप देख सकते हैं कि ब्लैक कलर की लाइन्स बनी हुई हैं जो दिखने में थोड़ी अटपटी भी लग रही हैं.
Amna Ilyas की ये रूप उनके फैंस को भी कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है और वो कमेंट कर उनका काफी मज़ाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने Amna Ilyas के फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'इतना ही एक्स्ट्रे टेप है तो हमें दे देतीं बॉल पर लगाकर खेल लेते'
एक अन्य यूज़र ने लिखा 'छिपकली लग रही हैं, मैं तो डर गया मेरे घर पर ऐसी छिपकली घूमती रहती है'. हालांकि कुछ यूज़र्स ऐसे भी हैं जो Amna Ilyas की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें बाकी लड़कियों की रोल मॉडल बता रहे हैं.