एक्सप्लोरर
दिल्ली की सड़कों पर फल बेचने वाला ये परिवार कैसे बन गया 10,000 करोड़ का मालिक, जानें
एक परिवार जो दिल्ली की सड़को में बेचता था फल. आज है 10,000 करोड़ संपत्ति का मालिक.ये कोई बॉलीवुड का खान नहीं और ना ही कोई कपूर है. जानिए यहाँ पूरी कहानी .
एक समय ये एक सामान्य परिवार हुआ करता था, जिनका दिल्ली में फल बेचने का कारोबार था. आज इनके सदस्य 10,000 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं
1/8

इस परिवार का नाता किसी भी फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है ना ही किसी राजघराने से. आज ये अपनी जिंदगी बॉलीवुड के कपूर्स और खान की तरह जीते हैं.
2/8

ये कोई और नहीं बल्कि टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार के परिवार के सदस्य हैं. 1970 में उन्होंने म्यूजिक कैसेट के बिजनेस में कदम रखा और 1983 में सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज के नाम से टी–सीरीज की शुरुआत हुई.
3/8

कयामत से कयामत तक और आशिकी जैसे फिल्मों के साउंडट्रैक ने इस कंपनी को देश का सबसे बड़ा म्यूजिक लेबल बनाया
4/8

1997 में गुलशन कुमार के मृत्यु के बाद उनके बेटे भूषण कुमार ने ये जिम्मेदारी उठाई और आज टी सीरीज के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स है.
5/8

भूषण कुमार की बहन तुलसी कुमार एक प्लेबैक सिंगर हैं और उनकी कुल संपत्ति 250 करोड़ है तो वहीं दूसरी बहन पॉपुलर अभिनेत्री खुशाली कुमार 100 करोड़ संपत्ति की मालकिन हैं
6/8

दिव्या खोसला कुमार इस परिवार की बहु होने के साथ–साथ एक फेमस एक्ट्रेस, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं
7/8

रिपोर्ट्स की मानें तो टी–सीरीज की कमाई म्यूजिक और फिल्म प्रोडक्शन, डिजिटल कंटेंट और यूट्यूब रेवेन्यू के जरिए होती है. कई फिल्मों ने भी कंपनी को आर्थिक मदद किया है.
8/8

कुमार परिवार की कुल संपत्ति बाकी सेलिब्रिटीज से कही ज्यादा है. हुरून इंडिया रिच लिस्ट के रिपोर्ट 2024 के मुताबिक कुमार परिवार 1.2 बिलियन डॉलर्स का मालिक
Published at : 05 Jun 2025 11:47 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
आईपीएल
जनरल नॉलेज


























