नयनतारा से लेकर आलिया भट्ट ने शादी के फौरन बाद दे दी थी 'Good News', ये एक्ट्रेस भी हैं लिस्ट में शामिल
साउथ स्टार नयनतारा और उनके पति विग्नेश की शादी को महज चार महीने हुए हैं और वे जुड़वा बच्चों के पैरेंट्स बन चुके हैं. वहीं उनके फैंस इस न्यूज से खुश तो हैं हीं वहीं हैरान भी बहुत हैं. वैसे इस कपल ने सरोगेसी के जरिए जुड़वां बेटों का स्वागत किया है.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अप्रैल 2022 में शादी की थी. इस कपल ने जून 2022 में गुड न्यूज देते हुए कहा था कि वे जल्द दो से तीन होने वाले हैं. यह खबर सभी के लिए पूरी तरह शॉकिंग थी.
दीया मिर्जा और वैभव रेखी ने फरवरी 2021 में शादी की थी. उनके बेटे का जन्म उसी साल मई में हुआ था. इस न्यूज से भी फैंस हैरान रह गए थे. बाद में, दीया मिर्जा ने बताया कि कैसे उनके बेटे का जन्म काफी कॉम्पलीकेशन के बाद हुआ था.
मई 2018 में नेहा धूपिया और अंगद बेदी की शादी साल की सबसे चौंकाने वाली बॉलीवुड खबरों में से एक थी. शादी ने कई अटकलों को जन्म दिया था. सितंबर में, उन्होंने कंफर्म किया कि वे नवंबर में अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं. आज अंगद और नेहा धूपिया दो बच्चों के पैरेंट्स बन चुके हैं.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत भी उन सेलेब्स में से हैं जिन्होंने फैमिली प्लान करने में ज्यादा टाइम नहीं लिया. इस कपल की पहली बेटी मिशा का जन्म अगस्त 2016 में हुआ था. शाहिद और मीरा ने 2015 में शादी की थी.
2020 में पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने एक रजिस्टर्ड मैरिज की थी.बाद में प्रेग्नेंसी की वजह से एक्ट्रेस ने शो छोड़ दिया था. पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा का पहला बच्चा अक्टूबर 2020 में हुआ था.