November Releases: ‘टाइगर 3’ के अलावा नवंबर में रिलीज होने जा रही हैं ये बड़ी फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर खूब मचेगा धमाल
यूटी 69 – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की फिल्म 'यूटी69' का है. जो 3 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के जरिए राज जेल में बीते अपनी बुरे दिनों को पर्दे पर लाएंगे. कुछ दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है.
खिचड़ी 2: अगर आप एक्शन नहीं बल्कि कॉमेडी लवर्स हैं तो नवंबर में आपको हंसाने और गुदगुदाने फिल्म ‘खिचड़ी’ का पार्ट आने वाला है. ये फिल्म बड़े पर्दे पर 17 नवंबर को रिलीज होगी.
आंख मिचोली – एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और अभिमन्यु की फिल्म ‘आंख मिचोली’ 3 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. जिसमें शरमन जोशी और परेश रावल भी नजर आएंगे.
फर्रे – इस फिल्म के जरिए सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. ये फिल्म एक्टर के ही होम प्रोडक्शन में बनी है. जो 24 नवंबर को रिलीज होगी.
इमरजेंसी – इस लिस्ट में कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का भी नाम शामिल है. एक्ट्रेस की ये फिल्म 24 नवंबर को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है.
टाइगर – इन सभी के अलावा सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'टाइगर 3' भी इसी महीने में पर्दे पर धमाल मचाएगी. ये फिल्म 12 नवम्बर को रिलीज होगी. जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.