सुमोना चक्रवर्ती ही नहीं ये कलाकार भी किसी न किसी वजह से द कपिल शर्मा शो से हो चुके हैं दूर!
हाल ही में खबर आई है कि सुमोना चक्रवर्ती द कपिल शर्मा शो में अब नजर नहीं आएंगी. अब वो किसी और बंगाली शो में नजर आने वाली हैं जिसका प्रोमो भी शेयर किया गया है. (फोटो – सोशल मीडिया)
वहीं सिर्फ सुमोना ही नही हैं जिन्होंने इस कॉमेडी शो को छोड़ा हो. बल्कि इससे पहले कई कलाकार इसे अलविदा कह चुके हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
अली असगर – अली असगर कई सालों तक कपिल शर्मा शो का हिस्सा रहे लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कपिल और उनकी टीम से मनमुटाव के बाद उन्होंने शो से दूरी बना ली. तब से वो शो में नजर नहीं आए हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
उपासना सिंह – शो में बुआ बनकर हर किसी को हंसाने वालीं उपासना सिंह के मुताबिक उन्होंने अपनी मर्जी से शो को छोड़ा था क्योंकि वो कुछ और नया करना चाहती थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
भारती सिंह – कभी लल्ली तो कभी कम्मो बुआ बनकर हर किसी को हंसाने वालीं भारती सिंह किन्हीं दूसरे प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं जिसके चलते वो फिलहाल द कपिल शर्मा शो में नजर नहीं आ रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
सुंगधा मिश्रा – मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सुगंधा मिश्रा को शो पर बुलाया ही नहीं गया लिहाजा उन्होंने भी आगे से कभी भी शो में आने की इच्छा जाहिर नहीं की. (फोटो – सोशल मीडिया)
सुनील ग्रोवर – कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच का विवाद तो जगजाहिर है. हवाई जहाज में हुई इस लड़ाई के बाद से सुनील ग्रोवर ने इस शो से सारे रिश्ते तोड़ लिए. (फोटो – सोशल मीडिया)