पिंक टैंक टॉप और डेनिम जीन्स में स्पॉट हुईं नोरा फतेही, हेयर स्टाइल ने खींचा ध्यान
नोरा फतेही बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार की जाती हैं. हर बार वो अपने स्टाइल और फैशन सेंस से दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना ही लेती हैं.
आज एक बार फिर उन्होंने अपने हुस्न का जलवा बिखेरते हुए सभी की तारीफे अपने नाम कर ली हैं. डेनिम जीन्स और पिंक टॉप में हसीना बला की खूबसूरत लग रही हैं.
पैप्स के सामने उन्होंने एक से बढ़कर एक पोज दिया है. अब एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत ट्रेंड कर रही हैं.
वायरल पिक्चर्स में नोरा फतेही की नेचुरल ब्यूटी भी देखने को मिली. गालों में हल्का सा ब्लश लगाते हुए और हल्की ही मुस्कान के साथ उन्होंने अपने लुक पर चार–चांद लगा दिया है.
इस दौरान उनके न्यू हेयरकट ने हर किसी का ध्यान खींच लिया. ये हेयर स्टाइल उनपर काफी सूट कर रहा था.
प्रोफेशनल लाइफ में भी एक्ट्रेस बढ़िया काम कर रही हैं. आखिरी बार उन्हें नेटफ्लिक्स की सीरीज 'द रॉयल्स' में देखा गया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अब नोरा फतेही 'केडी: द डेविल' में नजर आएंगी. वहीं 7 अक्टूबर को फिल्म 'थामा' से उनका आइटम सॉन्ग भी रिलीज होने वाला है.