नीता अंबानी ने पहनी थी सोने से जड़ी 40 लाख की साड़ी, देखते ही हर किसी ने दबाई दांतों तले उंगलियां!
मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी का किसी न किसी वजह से नाम सामने आता ही रहता है और कई बार तो वह अपने फैशन सेंस को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होती हुई नजर आई.
इन तस्वीरों में जो नीता अंबानी ने साड़ी पहनी हुई है. इस पर दावा किया जा रहा है कि यह साड़ी 40 लाख की है और इस पर सोने का वर्क किया हुआ है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि 2014 में हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप सीईओ पिरामल नाथवानी के बेटे की शादी की तस्वीरें हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस साड़ी को गिनीज रिकॉर्ड बुक में जगह भी प्राप्त हो गई थी. अगर हम इस साड़ी की बात करें तो आपको बता दें कि इसका नाम विवाह पातु रखा गया जो कि भारत के मशहूर आर्ट आइकन राजा रवि वर्मा की पेंटिंग वर आधारित बनाई गई थी.
तस्वीरों में नजर आ रहा है कि नीता अंबानी की साड़ी पर कढ़ाई हुई है जो कि सोने की तारों से की गई है. साथ ही आपको बता दें कि इस साड़ी पर स्टोन हीरा, रूबी और पुखराज के साथ साथ पर्ल और कोरल जैसी चीजों का भी इस्तेमाल किया गया है.
इतना ही नहीं आपको बता दें कि नीता अंबानी की इस साड़ी को चेन्नई के कांचीपुरम की बेहद ही मेहनती 36 महिला कारीगरों ने पूरे 1 साल में तैयार किया. इतना ही नहीं इस साड़ी पर साड़ी की साड़ी कढ़ाई हाथों से की गई है और बिल्कुल भी मशीन का इस्तेमाल नहीं किया गया है.
इसी के साथ आपको बता दें कि नीता अंबानी की यह साड़ी पूरे 8 किलो की है. यूं ही नहीं नीता अंबानी कोफैशन आइकन कहा जाता है. साथ ही साथ उनकी इस साड़ी की कीमत 40 लाख की बताई गई है और इसी को सुनते ही हर कोई काफी हैरान हो रहा है.