नवरात्रि में भक्ति में डूबी अंबानी फैमिली, खेला डांडिया, नीता अंबानी की बहुओं राधिका-श्लोका का ऐसा था लुक
नीता अंबानी ने क्लासिकल डांस किया. वो देवी मां कि भक्ति में डूबी दिखीं.
आकाश अंबानी ने पूरी फैमिली के साथ मिलकर आरती की.
मुकेश और नीता अंबानी ने पूरे विधि-विधान से देवी मां की पूजा की. सभी लोग एथनिक कपड़ों में नजर आएं.
अंबानी फैमिली ने अपने घर एंटीलिया में ही नवरात्रि सेलिब्रेट की. नीता अंबानी और उनकी बहुओं के लुक भी चर्चा में बने हैं.
ईशा अंबानी बहुत खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने बड़ी सी बिंदी लगाई थी. साथ ही लहंगे के हैवी नेकलेस पहना था.
वहीं श्लोका महेता को भी लहंगे में देखा गया. उन्होंने ओपन हेयर से लुक कंप्लीट किया. वो बहुत सुंदर लग रही थीं.
राधिका मर्चेंट मल्टीकलर लहंगे में देखा गया. उन्होंने हाफ बालों को बांधा हुआ था और झमुका ईयररिंग्स पहने थे.
एंटीलिया में शानदार डेकोरेशन की गई. नवरात्रि की पूरी धूम थी.
पूजा के बाद सभी ने गरबा नाइट भी एंजॉय की. नीता अंबानी, ईशा अंबानी, श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट ने साथ में डांस किया.