15 साल की उम्र में शादी, बहू ने कराया गिरफ्तार... बेटे ने किया टॉर्चर, निरूपा रॉय ने ताउम्र खाईं दर-दर की ठोकरें
निरूपा रॉय गुजराती फैमिली से ताल्लुक रखती थी हालांकि वह अपने निजी जीवन के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करती थी इसी वजह से उनके फैमिली बैकग्राउंड के बारे में कुछ ज्यादा अभी तक पता नहीं चला है. (Photo- Instagram)
निरूपा रॉय ने कई सारी फिल्में की है और बॉलीवुड को काफी हिट फिल्में भी दी हैं. आपको बता दें कि दर्शकों को उनका मां का किरदार काफी ज्यादा पसंद आता था. इसी वजह से उन्हें उसी किरदार में ज्यादातर रखा गया. (Photo- Instagram)
निरूपा रॉय ने 15 साल की उम्र में कमल रॉय के साथ शादी कर ली थी और वह एकदम से ही मुंबई में आकर शिफ्ट हो गई थी. लेकिन कुछ सालों के बाद में उन्हें दो बेटे हुए जिनका नाम योगेश राय और किरण रॉय रखा गया. (Photo- Instagram)
निरूपा रॉय की बहू ऊना रॉय ने अपनी सास पर दहेज लेने के आरोप लगाए और उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवा दी. बता दें कि एक्ट्रेस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. ये सब देखने के बाद में पूरी फिल्म इंडस्ट्री में इस बात की चर्चा होने लगी. (Photo- Instagram)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि निरूपा रॉय के बेटे योगेश रॉय और किरण रॉय दोनों ही जायदाद के लिए एक दूसरे से लड़ा करते थे और यह बात उनकी मां यानी कि निरूपा को बात ही नहीं थी. आपको बता दें कि दोनों बेटों ने मिलकर अपनी मां को टॉर्चर किया. (Photo- Instagram)
इतना ही नहीं प्रॉपर्टी की वजह से दोनों भाइयों में काफी झगड़े भी हुए और बाद में बड़े बेटे योगेश के टॉर्चर करने के बाद किरण ने भी अपनी मां को खूब टॉर्चर किया और आखिरकार 13 अक्टूबर 2004 को एक्ट्रेस सदमे में इस दुनिया को अलविदा कह गई. (Photo- Instagram)