ब्लैक साड़ी और बैकलेस ब्लाउज में निम्रत कौर का कातिलाना अंदाज, तस्वीरें देख फैंस बोले- 'झक्कास'
हाल ही में एक्ट्रेस निम्रत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लैक साड़ी में फोटोज शेयर की हैं. देखते ही देखते ये वायरल हो गई हैं और फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे है.
ब्लैक कलर की ये क्लासी और रॉयल साड़ी उनपर स्टनिंग लग रही है. साड़ी पर किया गया गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वर्क पूरे लुक को एकदम रिच और फेस्टिव टच दे रहा है. बॉर्डर पर सबटल गोल्ड डिटेलिंग भी काफी प्रीमियम फील दे रही है.
उनका डीप-नेक ब्लाउज स्टाइलिश वाइब क्रिएट कर रहा है. ये बिल्कुल परफेक्ट बैलेंस ऑफ ग्रेस और ग्लैमरस लग रहा है.
उनके सॉफ्ट कर्ल्स में स्टाइल्ड ओपन हेयर पूरे लुक में एक्स्ट्रा चार्म ऐड कर रहे हैं. मेकअप भी सुपर बैलेंस्ड रखा गया है बोल्ड रेड लिपस्टिक, शार्प आईलाइनर और ग्लोइंग बेस के साथ सबकुछ एकदम पिक्चर-पर्फेक्ट है.
उन्होंने मिनिमल ज्वेलरी पहनी है, सिर्फ स्टेटमेंट रिंग्स दिखाई दे रही हैं, जो पूरे आउटफिट के साथ क्लासी कॉन्ट्रास्ट क्रिएट कर रही हैं. उनके पोज और बॉडी-लैंग्वेज में एक अलग ही कॉन्फिडेंस झलक रहा है.
अब फैंस निम्रत कौर की इन तस्वीरों से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 'खूबसूरत.' दूसरे ने कमेंट किया- 'झक्कास लग रही हैं.'