IN Pics: गुरुपर्व पर गुरुद्वारे पहुंची निम्रत कौर, सिर पर दुपट्टा ओढ़े प्रसाद बांटती एक्ट्रेस की सादगी ने जीता दिल
ABP Live | 08 Nov 2022 12:58 PM (IST)
1
फिल्म ‘दसवीं’ में अपनी दमदार एक्टिंग से निम्रत ने लाखों लोगों का दिल जीता हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को गुरुद्वारे में स्पॉट किया.
2
जहां वो गुरुपर्व के मौके पर आशीर्वाद लेने पहुंची थीं. एक्ट्रेस इस दौरान सिंपल लुक में नजर आईं.
3
उन्होंने स्काई ब्लू कलर का कुर्ता सेट पहना था और दुप्ट्टे को सिर पर ओढ़ रखा था. जो उनकी खूबसूरता में चार चांद लगा रहा था.
4
वहीं एक्ट्रेस में गुरुद्वारे में जाने से पहले पैपराजी को कई पोज दिए और गुरुपर्व की बधाई भी दी.
5
इसके अलावा निम्रत कौर ने गुरुद्वारे में पैपराजी से बात की और उन्हें प्रसाद भी बांटा.
6
बता दें कि निम्रत कौर को आखिरी बार फिल्म में देखा गया था. जिसमें उन्होंने अभिषेक बच्चन की पत्नी की भूमिका निभाई थी.