Nick Jonas Networth: 166 करोड़ का बंगला और लग्जीरियस गाड़ियां... इतनी जायदाद के मालिक हैं प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस
रिपोर्ट्स के मुताबिक निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा के पास 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा की प्रॉपर्टी है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट की मानें तो अकेले निक की नेटवर्थ 50 मिलियन डॉलर है.
निक जोनस अपने भाईयों के साथ अक्सर म्यूजिक कॉन्सर्ट्स करते हैं और अपने हर कॉन्सर्ट टूर के लिए वे मिलकर 1.5 मिलियन डॉलर कमाते हैं.
निक अपनी वाइफ प्रियंका चोपड़ा और बेटी मालती मैरी के साथ लॉस एंजिल्स में स्थित आलीशान बंगले एनकिनो में रहते हैं. इस बंगले की कीमत 166 करोड़ रुपए बताई जाती है.
20,000 स्क्वायर फुट से ज्यादा में फैली हुई है इस हवेली में सात बेडरूम, 11 बाथरूम, एक स्विमिंग पूल और एक वाइन सेलर शामिल है. सिंगर के घर में होम थिएटर और इनडोर बास्केटबॉल कोर्ट भी जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं.
निक जोनस के पास लग्जीरियस गाड़ियों का भी अच्छा कलेक्शन मौजूद है. रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास 1968 की फोर्ड मस्टैंग, 1960 की फोर्ड थंडरबर्ड, 2013 शेवरले केमेरो एसएस कन्वर्टिबल और 2018 डॉज चैलेंजर आर/टी मौजूद है.
इसके अलावा निक एक फिक्सर कर्मा, एक 2020 मर्सिडीज-बेंज मेबैक S650, एक फेरारी टेस्टारोसा और एक 2022 लैंड रोवर रेंज रोवर एसवी ऑटोबायोग्राफी, एक 2022 बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी स्पीड और एक 2022 रोल्स-रॉयस घोस्ट के भी मालिक हैं.
बता दें कि निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा साल 2018 में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधे थे. उनकी एक बेटी है जिसका नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस है.