न्यू ईयर पार्टी में दिखना है गॉर्जियस तो जाह्ववी कपूर से लें आईडिया, हर कोई करेगा तारीफ
जाह्ववी कपूर हमेशा अपने स्टाइल सेंस से सबको इम्प्रेस करती हैं. न्यू ईयर पार्टी में स्टनिंग दिखना है तो उनसे इंस्पिरेशन ले सकते हैं. ये लुक्स आपको सबसे हटकर बनाएंगे.
जाह्नवी कपूर का ये सिल्वर शिमरी ड्रेस एकदम रेड कार्पेट रेडी लगता हैं. शिमरी फैब्रिक लुक को ब्राइट बनाता है. बॉडीकॉन फिट उनके स्लिम फिगर को हाईलाइट करता है और पार्टी लाइट्स में ड्रेस की शाइन हर किसी की नजरें खींचती है. मिनिमल ज्वैलरी और ग्लॉसी मेकअप के साथ ये लुक परफेक्ट है.
इस रेड लेस ड्रेस में जाह्नवी का लुक ग्लैमरस और एलिगेंट लग रहा है. लेस डिटेलिंग उनके लुक में सॉफिस्टिकेशन और रिचनेस लाती है. इस ड्रेस के साथ हल्की वेवी हेयरस्टाइल और रेड लिप कलर उनके लुक को परफेक्ट बैलेंस देता है. पार्टी में उनके इस रेड लुक को कॉपी कर सकते हैं.
डीप रेड वेलवेट ड्रेस में जाह्नवी बिल्कुल रॉयल लगती हैं. वेलवेट का रिच टेक्सचर और डीप रेड कलर उनके ग्रेस और एलीगेंस को और बढ़ाता है. फिटेड सिल्हूट उनके बॉडी शेप को परफेक्ट हाइलाइट करता है. इसके साथ स्ट्रेट ग्लॉसी हेयर और बोल्ड आई मेकअप उनके लुक को फुल पार्टी-फ्रेंडली बनाते हैं.
इस ड्रेस में इंडियन मेटैलिक वर्क और मॉडर्न फिट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. जाह्नवी इस ड्रेस में ट्रेडिशनल टच के साथ ग्लैमरस पार्टी लुक दे रही हैं.
स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली ये रेड ड्रेस जाह्नवी के लुक को स्टाइलिश बनाती है. नेकलाइन उनके बॉडी शेप को हाइलाइट करती है.
ब्लैक ड्रेस में जाह्नवी का लुक क्लासी और मॉडर्न लगता है. इसके यूनिक डिजाइन डिटेल्स लुक को पार्टी-फ्रेंडली और ग्लैमरस बनाते हैं. मिनिमल एक्सेसरीज और स्मोकी आईज के साथ ये ड्रेस परफेक्ट नाइट आउट लुक देती है.
जाह्नवी कपूर के पार्टी लुक में ब्लैक ड्रेस विद मेटैलिक नेट टच स्टाइल और ग्लैम का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. ये ड्रेस फिटेड बॉडीकॉन सिल्हूट में है और मेटैलिक नेट डिटेल्स की वजह से इसे मॉडर्न और पार्टी-फ्रेंडली लुक मिलता है.
सिंपल और मिनिमल डिजाइन वाली व्हाइट ड्रेस में जाह्नवी बेहद एलिगेंट और ग्रेसफुल लगती हैं. क्लीन लाइन और फॉर्मल फिट के साथ यह ड्रेस मॉडर्न एलिगेंस को रिप्रेजेंट करती है. मिनिमल ज्वैलरी, ग्लॉसी हेयर और न्यूड मेकअप के साथ लुक पूरी तरह स्टाइलिश और पार्टी-रेडी बनाता है.
जाह्नवी इस ब्लैक ड्रेस में ब्लू और येलो फ्लोरल डिटेल्स के साथ हसीन और मॉडर्न लग रही हैं. फ्लोरल पैटर्न ड्रेस को सिंपल ब्लैक से अलग बनाते हैं और पार्टी लुक को फ्रेश और यंग वाइब देते हैं.