4′ 10″ हाइट की लड़की के सामने बॉलीवुड के बडे दिग्गज भी फेल, हर महीने कमाती है दो करोड़ से ज्यादा
नेहा कक्कड़ आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. उनका नाम 6 जून को हुआ था. वो अब 37 साल की हो गई हैं.
37 साल की उम्र में नेहा कक्कड़ के आगे बॉलीवुड के बड़े सितारे फीके लगते हैं. उन्होंने अपनी मेहनत से करोड़ों कमाए हैं.
नेहा ने बहुत कम उम्र से काम करना शुरू कर दिया था. वो जागरण में गाया करती थीं. नेहा का बचपन बहुत मुश्किल में गुजारा है.
कभी 1 कमरे के घर में रहने वाली नेहा कक्कड़ अब लग्जीरियस लाइफ जीती हैं. उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है.
नेहा को महंगी गाड़ियों का भी खूब शौक है. उनके पास - Audi Q7, मर्सिडीज बेंज GLS 350 और BMW है.
नेहा कक्कड़ फिल्मों में गाना गाने के साथ लाइव शोज भी करती हैं. जिससे उनकी मोटी कमाई होती है. वो कई रियलिटी शो भी जज करती नजर आती हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक नेहा 1 महीने में 2 करोड़ रुपये कमाती हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 65 करोड़ है.