Neha Dhupia Photos: समंदर किनारे पति के साथ रोमांटिक हुईं नेहा धूपिया, सामने आईं ऐसी तस्वीरें
नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद बेदी (Angad Bedi) की प्यारी-प्यारी तस्वीरें सामने आई हैं. दोनों हस्बेंड-वाइफ समंदर किनारे रोमांटिक मूड में नजर आए हैं.
इस वक्त कई बॉलीवुड स्टार्स छुट्टियां मनाने निकले हैं. इनमें नेहा और अंगद भी शामिल हैं.
अब समंदर किनारे सुहाना मौसम हो तो रोमांस तो बनता है. नेहा भी पति पर प्यार बरसाती नजर आईं.
नेहा और अंगद साथ में बहुत ही प्यारे लग रहे हैं. फैंस भी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
नेहा, अंगद से उम्र में बड़ी हैं, मगर सोच और समझ का स्तर दोनों का बरारब है. तभी तो जिंदगी इतनी खुशहाल चल रही है.
नेहा मालदीव में एंजॉय कर रही हैं. कई वीडियो भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं.
नेहा और अंगद के दो बच्चे हैं और बहुत ही प्यारे हैं. नेहा उनकी परवरिश पर पूरा ध्यान दे रही हैं.
2002 में नेहा धूपिया ने मिस इंडिया का खिताब जीता था. इस उपलब्धि को हाल ही में 20 साल पूरे हो गए. पूरे परिवार ने इसका जश्न मनाया था.