बिना शादी के मां बनने पर बरसों बाद छलका Neena Gupta का दर्द, बोलीं- 'मैंने भुगता और सहा
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता के बारे में सभी जानते हैं कि अपने समय में उन्होंने बिना शादी के बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया था और उनके इस कदम पर जहां काफी लोगों ने उनकी आलोचना की वहीं उनके हिम्मत की लोग दात भी देते हैं. अब उन्होंने अपने इस फैसले पर खुलकर बात की है.
याद दिला दें कि नीना गुप्ता किसी जमाने में क्रिकेटर विवियन रिचर्ड के साथ रिलेशनशिप में थीं और शादी से पहले ही वह मां बन गई थीं.
मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता, नीना गुप्ता की बेटी हैं, जिन्हें उन्होंने शादी से पहले जन्म दिया था.
नीना गुप्ता ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बीते वक्त में जिस तरह का कदम उठाया उसे लोग काफी बोल्ड कहा करते थे, जिसपर बात करत हुए अब उन्होंने कहा है, 'जो डिसीजन मैंने लिया उसपर मैं रही. मैंने किसी की मदद नहीं मांगी, न फाइनैंशल न इमोशनल. जो मेरी परिस्थितियों के हिसाब से मुझे मिला उसको मैंने भुगता, सहा और मजा भी किया. अब और क्या करूं. या तो मैं रोती रहूं, या किसी के साथ भी जाकर शादी कर लूं कि मुझे बच्चा चाहिए'.
नीना गुप्ता आगे कहती हैं, 'अगर मुझे किसी से प्यार हो गया जिसके साथ मैं नहीं रह सकती और मैं अगर बच्चा पैदा करना चाहती हूं तो ये मैंने प्लान नहीं किया. ऐसा कुछ हुआ, ये भगवान ने किया ऐसा प्लानिंग मेरे लिए, ये मैंने नहीं किया'.
बताते चलें कि अभिनेत्री ने न सिर्फ शादी सेस पहले बेटी को जन्म दिया बल्कि समाज के सवालों का अकेले सामना भी किया. नीना और विवियन रिचर्ड्स कभी साथ नहीं रहे. एक्ट्रेस ने अकेले ही अपनी बेटी की परवरिश की.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, नीना गुप्ता बहुत जल्द सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आनेवाली हैं. यह फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.