66 की उम्र में भी आज की एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं नीना गुप्ता, ग्लैमरस अवतार से जीत लेती हैं दिल
नीना गुप्ता ने अपने करियर में टीवी से लेकर फिल्म तक एक आईकॉनिक रोल किए हैं. उनके एक्टिंग स्टाइल इतना नेचुरल है कि वह हर जनरेशन के लोगों को अट्रैक्ट करती हैं.
66 की उम्र में भी नीना गुप्ता अपने स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट लोक से सबको खुश करती हैं. उनका फैशन सेंस क्लासी और ऐज के मुताबिक होने के साथ-साथ बहुत मॉडर्न भी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने लुक्स शेयर करके कई को इंस्पायर किया है.
नीना ने अपने पर्सनल लाइफ में यह साबित कर दिया कि मेच्योर उम्र में भी आप खुद को नए अंदाज में प्रजेंट कर सकते हैं.
उनका मेकअप और स्टाइलिंग बहुत नेचुरल होता है जिसमें वह अपनी असली ब्यूटी को सेलिब्रेट करते हैं.
नीना गुप्ता इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव है जहां वह अपनी लाइफ स्टाइल, फैशन और फिटनेस रूटीन शेयर करती हैं.
रिसेंट फिल्म और वेब सीरीज में नीना गुप्ता ने मेच्योर और पावरफुल कैरक्टर्स रोल निभाए हैं. जैसे बधाई हो जिसमें उनका रोल ऑडियंस ने काफी पसंद किया है.
रिसेंट फिल्म और वेब सीरीज में नीना गुप्ता ने मेच्योर और पावरफुल कैरक्टर्स रोल निभाई हैं. जैसे बधाई हो, पंचायत जिसमें उनका रोल ऑडियंस ने काफी पसंद किया है.
नीना गुप्ता की नई फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' जल्दी रिलीज होने वाली है. लोग इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड है, और नीना का परफॉर्मेंस इसमें बहुत पसंद किया जा रहा है.