Highest Paid South Actress: नयनतारा से लेकर सामांथा प्रभु, साउथ इंडस्ट्री की ये एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए लेती हैं मोटी फीस
साउथ सिनेमा के अभिनेताओं का क्रेज जितना ज्यादा है, ठीक उसी तरह से साउथ इंडस्ट्री की अदाकाराओं की चर्चा काफी की जाती है. इस बीच हम आपके लिए एक ऐसी सूची लेकर आएं हैं, जिसमें आप यह जान सकेंगे की नयनतारा (Nayanthara) से लेकर समांथा प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandanna) जैसी तमाम साउथ एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए कितनी फीस चार्ज करती हैं.
सामांथा रुथ प्रभु साउथ इंडस्ट्री में किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं है. पुष्पा फेम एक्ट्रेस समांथा की एक फिल्म की फीस की बात जाए तो, ऐसा माना जाता है कि वह फिल्म करने के लिए 3-5 करोड़ के बीच में फीस लेती हैं.
पूजा हेगडे साउथ सिनेमा के साथ-साथ पूजा हेगड़े ने मोहनजोदारों और हाउसफुल 3 जैसी हिंदी फिल्मों भी काम किया है. बता दें पूजा हेगड़े प्रत्येक फिल्म के लिए 3-4 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. हालांकि अब इन्होंने अपनी फीस 5 करोड के आस-पास भी कर दी है.
बाहुबली और बाहुबली 2 से फैन्स के दिलों में घर करने वाली अनुष्का शेट्टी का नाम इस लिस्ट से कैसे गायब रखा जा सकता है. अनुष्का अपनी एक फिल्म करने के लिए करीब 4 करोड़ रुपए चार्ज करती है.
कीर्ति सुरेश साउथ सिनेमा इंडस्ट्री की सबसे सुंदर और सुशील अदाकारा मानी जाती हैं. वहीं बात करें कीर्ति की फीस के बारे में तो वह प्रत्येक फिल्म के हिसाब से 2 करोड़ है.
साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर कमल हासन की बेटी और एक्ट्रेस श्रुति का नाम भी इस सूची में शामिल है. जो एक फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपए लेती हैं.
काजल अग्रवाल ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है. लंबे समय से फिल्मों से दूर पूजा अग्रवाल की डिमांड अब भी काफी है, जिसके तहत वह एक फिल्म के लिए 2 करोड़ की फीस लेती हैं.
साउथ सिनेमा की सबसे चर्चित एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. पुष्पा फेम एक्ट्रेस बहुत जल्द बॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाली हैं. इस बीच गौर करें रश्मिका की फीस के बारे में तो वह एक फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपए लेती हैं.
फिल्म बाहुबली से चर्चा का विषय बनीं तमन्ना भाटिया साउथ इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शामिल हैं. बॉलीवुड फिल्मों भी तमन्ना अपना हाथ अजमा चुकी हैं. इसके अलावा तमन्ना की एक फिल्म की फीस 3 करोड़ के आस-पास है.
हाल ही में फिल्म मेकर विग्नेश शिवन के साथ शादी के बंधन बंधी मशहूर साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस नयनतारा एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस चार्ज करती हैं. कई मीडिया रिपोटर्स यह दावा करती हैं, कि नयतारा एक फिल्म साइन करने के लिए 10 करोड़ की मोटी फीस वसूलती हैं.