Guess Who: कभी मुंबई के स्टेशन पर हरा धनिया बेचता था ये सितारा...आज कहलाता है फिल्मी दुनिया का सुपरस्टार, पहचाना ?
अगर नहीं पहचान पाए तो बता दें कि ये नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जिन्होंने बरसों तक स्ट्रगल किया, धक्के खाये, भूखे-प्यासे और तंगहाली में जीकर फिल्मों में एंट्री के लिए संघर्ष किया. लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने खुद को साबित किया और आज वो इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शुमार हैं. आज इसी एक्टर की जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से आपको बताएंगे.
दरअसल द कपिल शर्मा शो में अपनी एक फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद कर कई दिलचस्प किस्से बताए थे. कैसे उन्हें तंगहाली के दिनों में धनिया तक बेचना पड़ा था.
शो के दौरान नवाजुद्दीन ने बताया कि उस वक्त छोटे-मोटे रोल्स मिलते थे और कुछ पैसा भी नहीं मिलता था. ऐसे में एक दोस्त ने पूछा कि भाई सौ के दो सौ रुपये बनाने हैं क्या, मैंने झट से उससे तरीका पूछा.
नवाजुद्दीन ने इस किस्से को आगे बढ़ाते हुए बताया कि हम दोनों दादर की सब्जी मंडी पहुंचे और वहां से मेरे दोस्त ने दो सौ रुपये का धनिया खरीदा और उसकी हमने गड्डियां बना ली और फिर दस की एक गड्डी चिल्लाते हुए धनिया बेचने लगे.
हालांकि आगे बताते हुए नवाजुद्दीन ने बताया कि थोड़ी ही देर में धनिया काला पड़ने लगा और मुरझा गया, हम दोनों ही लोग वापस सब्जी वाले के पास पहुंचे और इसकी वजह पूछी तो उसने कहा कि आपने पानी डाला था क्या. ये हम भूल गए और फिर नुकसान उठाकर पैदल घर की तरफ निकल गए.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भले ही लंबे वक्त तक एक अहम ब्रेक के लिए संघर्ष किया हो लेकिन आज वो अपनी एक्टिंग के दम पर ना सिर्फ बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शुमार हैं बल्कि करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.