28 साल छोटी अवनीत कौर को किस करने पर ट्रोल हुए थे Nawazuddin Siddiqui, अब दिया जवाब, बोले - ‘वो मैं नहीं हूं..’
दरअसल कुछ वक्त पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट LOL में गेस्ट बनकर पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए
इसी दौरान जब भारती ने नवाज से फिल्म में उनके और अवनीत कौर के किसिंग सीन को लेकर भी सवाल किया. जिसपर एक्टर ने कहा कि, ये किसिंग सीन उनका पर्सनल एक्ट नहीं था बल्कि ये स्क्रिप्ट की डिमांड थी.
नवाज ने आगे कहा कि, ‘मैं हमेशा फिल्म की कहानी के हिसाब से ही काम करता हूं और अगर कहानी में किसिंग सीन की डिमांड है, तो मुझे कहा जाता है वो करने के लिए.’
एक्टर ने आगे कहा कि, ‘फिल्म में मेरे और अवनीत के किसिंग सीन को लेकर मुझे बहुत बुरा भला सुनाया गया था. मैं बस उनसे यही कहना चाहूंगा कि ये मैंने नहीं मेरे कैरेक्टर ने किया था.’
बात करें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के एक्टिंग करियर की तो उन्होंन अभी तक ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’,’ द लंचबॉक्स’, ‘ रमन राघव 2.0’ और ‘मंटो’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.
अपने शानदार अभिनय के लिए एक्टर अभी तक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, एक फिल्मफेयर पुरस्कार और दो एशिया पैसिफिक स्क्रीन पुरस्कार जीत चुके हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘रौतू का राज’ को लेकर चर्चा में है. जो 28 जून जी 5 पर रिलीज हुई थी.